Alia Bhatt First Post After Baby: मां बनने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है। हालांकि इसमें उनका चेहरा तो ठीक से नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन उनकी खुशी साफ जाहिर हो रही है। तस्वीर में आलिया ने हाथ में ऑरेंज रंग का कप पकड़ा हुआ है, जिसपर लिखा है,’ममा’। कैप्शन में आलिया ने लिखा है,”ये मैं हूं”।
आलिया (Alia gave birth to a baby girl) ने पिछले हफ्ते ही बेटी को जन्म दिया है। मां बनने के बाद ये सोशल मीडिया पर उनका पहला पोस्ट है। जिसपर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनसे बेटी की तस्वीर शेयर करने को कह रहे हैं। लोगों ने आलिया और उनके बच्ची की बेहतर हेल्थ के लिए भी कामना की। वहीं कुछ आलिया का चेहरा देखने के लिए बेताब हैं।
6 नवंबर को बेटी को दिया था जन्म
बता दें कि आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। मां बनने के बाद एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा इस गुड न्यूज को शेयर किया गया था। आलिया को चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। बेटी और पत्नी को अस्पताल से घर लेकर जाते हुए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
आपको बता दें कि रणबीर-आलिया दोनों ही अब लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। लेकिन उनकी पहली ऑफिशियल मुलाकात फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दौरान हुई। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली।
आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir Wedding) ने 14 अप्रैल 2022 को अपने मुंबई स्थित अपने बंगले ‘वास्तु’में घरवालों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी। दो महीने बाद 27 जून को आलिया ने फैंस को अपने मां बनने की खबर दी थी।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोनोग्राफी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी थीं और रणबीर उनके पास बैठे थे। स्क्रीन पर सोनोग्राफी होते हुए दिख रही थी। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा ‘हमारा बेबी..जल्द आ रहा है।’