आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। ‘जिगरा’ एक्ट्रेस कई बार ये बात शेयर कर चुकी हैं कि उन्हें अटेंशन डिफीसिटएट हाइपरएक्टिव डिसऑर्ड (ADHD) और एंग्जायटी की दिक्कत है। अब उन्होंने एक बार फिर अपनी इस परेशानी को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया है कि जब उनका दिन खराब होता है, तो वह क्या करती हैं।

दिन खराब होने पर ये काम करती हैं आलिया

आलिया भट्ट हाल ही में जय शेट्टी के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया है कि जब उनका दिन खराब होता है, तो वह खुद को अपनी जगह से बाहर निकालकर बालकनी में खड़ी होकर दूसरे लोगों के घरों को देखना पसंद करती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसे इलाके में रहती हैं जहां सभी इमारतें एक-दूसरे के बगल में हैं, इसलिए वह उनकी खिड़कियों से झांकती हैं और उन्हें अपना जीवन जीते हुए देखती हैं। ऐसा करने से उन्हें लाइफ की एक बड़ी तस्वीर मिलती है।

‘नहीं संभाल पाए अपना सक्सेस’, मीका सिंह ने की समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया को माफ करने की अपील, सिंगर ने पहले दिया था ये बयान

आलिया ने कहा, “बहुत बार मैं क्या करती हूं, खासकर जब मेरा दिन खराब होता है। मेरे बेडरूम के पीछे एक छोटी सी बालकनी होती है और यह बहुत छोटी होती है, जैसे कि आग से बचने का कोई रास्ता हो और मैं बस वहां जाकर खड़ी हो जाती हूं।” इसके आगे एक्ट्रेस ने शेयर किया कि यह सुनने में थोड़ा अजीब हो सकता है। चूंकि उनके घर के आस-पास की इमारतें एक-दूसरे के बहुत करीब हैं, इसलिए वह दूसरे लोगों के घरों में देख सकती हैं।

आलिया ने कहा, “मैं वहां जाकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे अलग-अलग लोगों के घरों में होने वाली एक्टिविटी का एक अलग सीन दिखाई देता है। कोई कपड़े पहनकर चल रहा है, कोई टीवी देख रहा है। मैं उनके बेडरूम में नहीं देख रही होती हूं, लेकिन यह मुझे आपके बेडरूम में जीवन के अस्तित्व का एहसास कराता है।

सारी चिंताएं हो जाती है गायब

आलिया ने आगे कहा कि चूंकि व्यक्ति हमेशा खुद पर फोकस्ड रहता है, इसलिए इससे उन्हें जिंदगी को लेकर बड़ी तस्वीर देखने का मौका मिलता है, क्योंकि आप अपने लाइफ के बारे में सोचने के इतने आदी हो जाते हैं, जैसे कि यह मेरा है, मेरा मोमेंट है, इसलिए जब आप बड़े पैमाने पर कटौती करते हैं, तो सारी चिंताएं गायब हो जाती हैं। आप एक सेकंड लेते हैं और आप लाइफ में जहां हैं, उसके लिए बहुत आभारी महसूस करते हैं।

थक जाती हूं और रोती रहती हूं

आलिया ने उसी इंटरव्यू में आगे शेयर किया कि आज भी जब वह थक जाती हैं और रोती हैं तो वह खुद को रोक नहीं पाती हैं। उन्होंने बताया कि बचपन में ऐसा होता था और आज भी वह ऐसा करती हैं। उन्होंने कहा, “बचपन में मेरे साथ भी ऐसा होता था। जैसे मैं थक जाती हूं और रोती रहती हूं। मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्यों रो रही हूं। फिर मेरी मां कहती हैं ‘डार्लिंग, क्या तुम थक गई हो’ और मैं कहती हूं ‘सब कुछ मुश्किल है’। जब मैं थक जाती हूं तो मेरे साथ भी ऐसा होता है। मैं अचानक किसी ऐसी बात पर रोने लगती हूं जो बिल्कुल रैंडम है।”

Entertainment News Updates: इब्राहिम-खुशी की ‘नादानियां’ हुई नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम, सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी बजरंगी भाईजान?