बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। ये फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित है। आलिया भट्ट इस समय बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के बर्लिनले स्पेशल गाला सेक्शन में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जर्मनी में हैं।

इस फेस्टिवल में जाने से पहले उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें बायोग्राफी पर बनी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है क्योंकि इस फिल्म के लिए उनकी प्यारे, कोमल चेहरे और स्वाभाव पर सवाल उठाया गया था।

फिल्म के बारे में उन्होंने कहा ‘मेरा मानना ​​है कि ये उस तरह की फिल्म है, जिसे केवल थिएटर में ही देखा जाना चाहिए। संजय सर की फिल्मों और सिनेमैटोग्राफी को सभी जानते हैं। गंगूबाई एक ऐसी फिल्म है, जिसमें आपको कैरेक्टर के साथ खुद को जोड़ने और इसका अनुभव करने की आवश्यकता है। किसी थिएटर में अजनबियों के साथ फिल्म देखने का वो एहसास ही अलग होता है’।

आलिया से जब पूछा गया कि गंगूबाई की अनाउंसमेंट हुई थी, तब लोगों ने उनकी कास्टिंग पर सवाल उठाए थे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘लोगों ने सोचा कि मैं इस रोल के लिए ठीक नहीं हूं। मेरे लुक और मेरे मासूम चेहरे के कारण लोग कल्पना करने लगे कि मैं क्यूट और चुलबुली हूं। तो मैं माफिया क्वीन की भूमिका कैसे निभा सकती हूं?’

‘मैं इस बात को अच्छे से समझती हूं क्योंकि जब मैंने पहली बार कहानी सुनी तो मैं भी उन लोगों में से एक थी। लेकिन बड़ा जवाब ये है कि भंसाली जी एक ऐसे निर्देशक है, जो 25 साल से काम कर रहे हैं और जाहिर तौर पर उनके पास एक विजन है और उन्हें पता है वो किसके साथ काम कर रहे हैं’।

वहीं जब संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा ‘वो उन डायरेक्टर में से नहीं हैं, जो आपसे सिर्फ काम करवाते हैं। वो आपको अपने हिस्से और किरदार के साथ जीने के लिए काफी समय देते हैं। आप किसी भी अभिनेता से पूछें, हर कोई कहता है कि वो बेहद शानदार इंसान हैं। उनके साथ काम करना सभी का एक सपना होता है’।

आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने निजी जीवन के बारे में भी खुलकर बात की है, खासकर रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते को के बारे में बताया। उन्होंने कहा ‘छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। आपके जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब आपको लगता है कि आपको इसके बारे में नहीं बोलना चाहिए। ऐसा नहीं है कि मैं अपने रिश्ते को शहर या देश की हर दीवार पर पोस्टर लगा कर बता रही हूं, लेकिन मेरे पास छिपाने के लिए भी कुछ नहीं है’।

‘बेशक मैं एक रिश्ते में हूं और मैं रणबीर के साथ बहुत खुश और उनसे बहुत प्यार करती हूं। मैं इस रिश्ते पर बहुत विश्वास करती हूं। मैं उस मायने में थोड़ा रोमांटिक हूं, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ टाइप। मैं रणबीर से बहुत प्यार करती हूं और उनके साथ सहज महसूस करती हूं। यही एक बात है, जिसकी वजह से हम इतने सालों से डेटिंग कर रहे हैं’।