बॉलीवुड का फेवरेट कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपने पैंरेटहुड को काफी इन्जॉय कर रहे हैं। दोनों अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को देते हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने बेटी के करियर प्लान के बारे में खुलासा किया है। उनके मुताबिक राहा फिल्मों में नहीं आने वाली हैं। जी हां, ये थोड़ा शॉकिंग है। क्योंकि अभी तक ज्यादातर स्टारकिड्स को फिल्मों में ही करियर बनाते देखा गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आलिया ने बेटी के करियर प्लान के बारे में क्या कहा?
आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने एक प्रमोशनल इवेंट में शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने इस कहावत को सच साबित कर दिया कि ‘पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।’ जी हां दरअसल, एक्ट्रेस ने बेटी राहा कपूर के करियर प्लान के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा कि वो जब भी अपनी लाडली की ओर देखती हैं तो वो राहा के चेहरे को देखकर हमेशा यही कहती हैं कि ‘तू तो साइंटिस्ट ही बनेगी।’ इतना सुनने के बाद इवेंट में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं। पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है।
2022 में की थी रणबीर-आलिया ने शादी
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों ने पिछले साल 14 अप्रैल, 2022 में प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। इनकी शादी में परिवार से जुड़े सदस्य और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद पिछले साल नवंबर में आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था।
बहरहाल, अगर आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम की कहानी’ की रिलीज की बात की जाए तो ये 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी के जरिए रणवीर सिंह और आलिया की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। उन्हें पहली बार फिल्म ‘गली बॉय’ में देखा गया था।