रेखा की सदाबहार फिल्म ‘उमराव जान’ की री-रिलीज हो चुकी है और गुरुवार रात मुंबई में इसके लिए खास प्रीमियर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रेखा समेत कई सितारे पहुंचे। हर किसी ने रेखा की फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया और जो लोग इस प्रीमियर पार्टी में नहीं पहुंच पाए, उन्होंने सोशल मीडिया पर रेखा को खास ट्रिब्यूट दिया।
रेखा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखीं, उन्होंने सुनहरे रंग का आउटफिट पहना था, जिसके साथ वो ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी कर रही थीं। उनका लुक हर किसी को उमराव जान की याद दिला रहा था। तब्बू, संजय लीला भंसाली, अनिल कपूर, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, फातिमा सना शेख समेत कई सितारे प्रीमियर पर पहुंचे थे। आलिया भट्ट ने रेखा को खास तरह से खुश किया। वो फिल्म ‘सिलसिला’ की रेखा के लुक में पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
आलिया ने पिंक साड़ी पहनी थी और रेखा के जैसा ही हेयरस्टाइल रखा था। दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें रेखा और आलिया साथ में उमराव जान की फोटो एल्बम देखते हुए नजर आ रही हैं। आलिया ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें वो कुछ तस्वीरों में रेखा के साथ नजर आ रही हैं, वहीं कुछ उनकी सोलो फोटोज हैं। कैप्शन में आलिया ने लिखा, “एक जीवित लेजेंड के लिए एक संबोधन… आपके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं था, है, और न ही कभी होगा, Remaa।”
जान्हवी ने ऐसे दिया ट्रिब्यूट
प्रीमियर नाइट में जाने से पहले, जान्हवी कपूर ने ‘इन आंखों की मस्ती’ गाने पर एक रील शेयर की और लिखा, “मेरी पेद्दाम्मा के लिए, क्लासिक #उमराव जान, कल से पूरे भारत के सिनेमाघरों में।” अनारकली सूट पहने जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी ‘उमराव जान’ के री-रिलीज प्रीमियर इवेंट से कई तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में फातिमा रेखा की गोद में बैठी नजर आ रही थीं, जबकि दूसरे क्लिक में उन्होंने जैकी श्रॉफ, तब्बू और विजय वर्मा के साथ सेल्फी ली है। एक तस्वीर में वो विजय वर्मा, नुसरत भरुचा और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
फातिमा ने फिल्म से कुछ क्लिप भी पोस्ट की और लिखा, “उमराव जान को बड़े पर्दे पर देखा..और यह कितना अद्भुत अनुभव था। हर बार जब रेखाजी दिखाई देती थीं, हम सभी हैरान रह जाते थे। उनकी आंखें, उनकी शांति, उनकी शालीनता… उफ़! नजरें हटाना नामुमकिन है। मैं उनसे प्यार करती हूं। वह जादू हैं और इंडस्ट्री को उनका जश्न मनाने के लिए एक साथ आते देखना खूबसूरत था।”