Alia Bhatt Reaction on Jawan Trailer Shah Rukh khan Dialogue: बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया। इसका वीडियो बुर्ज खलीफा पर लॉन्च किया गया। एक दिन में फिल्म के वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं। इसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। इसके सभी डॉयलॉग्स और सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी में से एक डायलॉग एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर भी रहा है, जो खूब पॉपुलर हो गया है। अब ऐसे में इस पर उन्होंने रिएक्शन भी दिया है।
दरअसल, 31 अगस्त को रिलीज किए गए ‘जवान’ के ट्रेलर में देखने के लिए मिला कि शाहरुख खान यानी कि ‘जवान’ से जब पूछा जाता है कि आप क्या चाहते हैं? तो इस पर वो जवाब देते हैं, ‘चाहिए तो आलिया भट्ट’। उनका ये डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर खूब मीम्स शेयर किए गए और फैंस के भी खूब रिएक्शन्स सामने आए। वहीं, इस पर आलिया ने भी अपना शानदार रिएक्शन दिया है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फेम एक्ट्रेस ने ऐसा रिएक्शन दिया कि उसकी चर्चा भी खूब होने लगी है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जवान’ ट्रेलर को लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘और पूरी दुनिया को सिर्फ एसआरके चाहिए।’ एक्ट्रेस ने इसके साथ ही फिल्म के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। आलिया ने ट्रेलर की खूब तारीफ भी की है। इसे देखने के बाद उनकी भी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है, जिसके बाद उन्हें इसकी रिलीज डेट 7 सितंबर बहुत दूर लगने लगी है। आपको बता दें कि शाहरुख और आलिया की जोड़ी को पहले फिल्म में साथ नजर आ चुकी है। इनकी साथ में पहली फिल्म ‘डियर जिंदगी’ थी।
मल्टीस्टारर फिल्म है ‘जवान’
बहरहाल, अगर शाहुरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें एसआरके के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, गेस्ट अपीयरेंस में दीपिका पादुकोण प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसे 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जो कि रिकॉर्ड्स तोड़ रही है।