कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की खबर से पूरा देश सन्न है। हर कोई दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। हालांकि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इन मामलों में अक्सर चुप्पी साधे रहते हैं मगर आलिया भट्ट ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट किया है। आलिया भट्ट ने पोस्ट में लिखा है, “एक और बलात्कार। यह एहसास होने का एक और दिन कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। भारत में निर्भया ट्रैजेडी को हुए दस साल हो गए, लेकिन अभी भी कुोछ नहीं बदला।”
आलिया आगे लिखती हैं, ”30 फीसदी डॉक्टर और 80 फीसदी नर्सिंग स्टाफ औरतें हैं। 2022 से अब तक 4 फीसदी औरतों के प्रति होने वाले क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। जिसमें से 20 फीसदी वो हैं जिसमें रेप और दुष्कर्म शामिल हैं। 2022 से हर रोज 90 रेप भारत में रिपोर्ट होते हैं।”
आलिया ने आगे लिखा है, ”महिलाओं के रूप में हम सभी को कैसा महसूस करना चाहिए? यह बातें दिमाग में लेकर हमें कैसे काम पर जाना चाहिए और रोजमर्रा का जीवन जीना चाहिए। इस भयावह घटना ने हमें याद दिलाया है कि महिलाएं अपनी सुरक्षा का भार खुद उठा रही हैं।”
आलिया भट्ट के इस पोस्ट करने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर ने एनिमल फिल्म की थी, जिसमें औरतों को लेकर काफी आपत्तिजनक चीजें थीं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अपने पति से बोलो एनिमल जैसी फिल्में न करें।’
एक यूजर ने लिखा, ”मैं वास्तव में आपकी प्रशंसा करती हूँ आलिया, लेकिन कृपया रणबीर को सुझाव दें कि वह ‘एनिमल’ जैसी फ़िल्में न करें। बदलाव घर से शुरू होता है। ये ऐसी फ़िल्में हैं जो पुरुषों को महिलाओं को डिस्पोजेबल ऑब्जेक्ट की तरह व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, और आमतौर पर फ़िल्में हमारे देश में सबसे ज़्यादा प्रभाव डालती हैं।”
हालांकि की यूजर्स ऐसे भी हैं जो आलिया की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि अभी तक किसी भी ए लिस्टर बॉलीवुड एक्टर्स ने इस इंसीडेंट के बारे में खुलकर नहीं बोला है। एक यूजर ने लिखा है, ”आप इस मुद्दे पर बोलने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, अपनी आवाज़ उठाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! और हाँ, हमारे देश में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं; वे अभी भी स्वतंत्र नहीं हैं। तो, हम स्वतंत्रता दिवस का जश्न कैसे मना सकते हैं?”