बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की अप-कमिंग फिल्म ‘राजी’ का टीजर आउट हो गया है। इस बात की जानकारी खुद आलिया ने टीजर को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दी है। 40 सेकंड के इस वीडियो में आलिया ग्रे कलर का बुर्का पहनी नजर आ रही हैं। आलिया फोन पर किसी शख्स से बात करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में फोन की घंटी बजती है, आलिया फोन उठाते ही कहती हैं, ”आदाब, मैं बोल रही हूं। उस पार से कोई खबर आई? हां, हां परसों मिल रहे हैं हम, सुबह मिल रहे हैं। हां मैं राजी हूं।” आलिया अंत में चेहरा ढक कर चली जाती हैं। इसके साथ ही आलिया ने फिल्म ‘राजी’ की टीजर साझा कर सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा।

धर्मा प्रोडक्शन और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग कश्मीर, मुंबई और पंजाब में की गई है। आलिया शूटिंग सेट से अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फिल्म ‘राजी’ की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। मेघना इसके पहले भी ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

‘राजी’ हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित एक कश्मीरी लड़की की रियल लाइफ पर आधारित है। वह साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी से शादी कर लेती है। आलिया इसके साथ अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। फिल्म में आलिया के साथ अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे।

Urvashi Rautela, actress Urvashi Rautela, hate story 4 actress, hate story 4 actress Urvashi Rautela, Urvashi Rautela drop glamorous look, Urvashi Rautela get into treditional dulhan avtaar, see pictures of Urvashi Rautela, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/