प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और हुमा कुरैशी के बाद अब आलिया भट्ट हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को ये बड़ी खुशखबरी दी है। हॉलीवुड के साथ-साथ ये आलिया का ओटीटी डेब्यू भी होने वाला है।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर डेडलाइन हॉलीवुड का एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनकी इस सीरीज से जुडी जानकारी दी गई है। उनकी पोस्ट पर पहला कमेंट उनकी मां सोनी राजदान ने किया है।

आलिया नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आने वाली हैं। वेब सीरीज में आलिया के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस और वंडर वुवन फेम गेल गैडॉट नजर आएंगी। इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। गैडॉट ने अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी साझा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस सीरीज में उनके किरदार का नाम रिचेल होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के डायरेक्टर टॉम हार्पर हो सकते हैं।

ये एक स्पाई थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज है। जो दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाली है। फिलहाल इस वेब सीरीज में आलिया भट्ट क्या किरदार निभाने वाली हैं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि आलिया ने साल 2021 में ही इस वेब सीरीज के लिए इंटरनेशनल टैलेंट एजेंसी ‘विलियम मॉरिस एजेंसी’ के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट हाल ही में गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आई हैं। दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। उनकी ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि ये फिल्म काफी विवादों में भी रही है। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। लेकिन खबर आ रही है कि ये फिल्म एक महीने बाद ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।