बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उनकी एक्स सेक्रेटरी पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और अब मुंबई पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है। आलिया की पूर्व सेक्रेटरी का नाम वेदिका शेट्टी है। उन पर एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस और अकाउंट से 76 लाख की हेरा-फेरी का आरोप लगा है। वेदिका के खिलाफ जुहू पुलिस में मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच में चल रही है। हालांकि, इस मामले को लेकर आलिया की टीम की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

वेदिका शेट्टी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी बिल्स के आधार पर आलिया भट्ट और उनके प्रोडक्शन हाउस से 76 लाख रुपये की राशि को अवैध तरीके से हासिल की है। बताया जा रहा है कि मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच ये राशि गबन की गई है। वेदिका फर्जी बिल्स क्रिएट करती थी और उस पर आलिया भट्ट के सिग्नेचर लेती थीं। फिर सारा पैसा अपने दोस्त के अकाउंट में ट्रांसफर करती थीं। इस तरह से वेदिका ने एक्ट्रेस के अकाउंट से दो सालों में 76 लाख रुपये उ़डा दिए। ये मामला इस साल जनवरी 2025 में जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से ही वेदिका का अता-पता नहीं था।

वेदिका को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वो पिछले 5 महीने से फरार थी। लेकिन, बीते दिन ही पुलिस को सफलता हाथ लगी है और उसे बेंगलुरु से अरेस्ट किया गया। उसे कोर्ट में पेश भी किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी वेदिका को 10 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

आलिया भट्ट का प्रोडक्शन

आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात की जाए तो इसका नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस है। इस बैनर तले पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ बनी थी, जिसमें विजय वर्मा और शेफाली शाह थे। इस मूवी को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने को-प्रोड्यूस किया था। इसे सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

बहरहाल, अगर आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपनी आगामी फिल्म ‘आल्फा’ को लेकर चर्चा में हैं। वो शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। ये एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसे 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आने वाली हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘जिगरा’ में देखा गया था।

‘पैसे के लिए शादी ना करें’, राम चरण की पत्नी ने लड़कियों को क्यों दी ये सलाह? कहा- ‘अपने राम का इंतजार करें’