एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कास्ट और मेकर्स ने रिलीज से पहले इसका जोर-शोर से प्रमोशन किया। पत्नी आलिया भट्ट भी अपने तरीके से पति रणबीर कपूर को सपोर्ट करती दिखीं। गुरुवार को आलिया भट्ट मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ब्लेजर और पैंट पहनी थी। ब्लेजर के अंदर आलिया ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी जो काफी यूनिक थी। इस टी-शर्ट के जरिए आलिया ने रणबीर की फिल्म का प्रमोशन भी कर दिया। दरअसल इसमें ‘एनिमल’ वाले रणबीर के किरदार की तस्वीर छपी थी। इसलिए ये काफी खास थी।

आलिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रणबीर कपूर, अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ वह Animal की स्क्रीनिंग पर पहुंच रही हैं। इस दौरान वह काफी कूल लग रही हैं। वह आगे-आगे चल रही हैं और उनके पीछे मां और बहन चल रही हैं। रणबीर सबसे पीछे लोगों की भीड़ में घिरे हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी मां नीतू सिंह हैं। मां-बेटे की ये जोड़ी हाथ पकड़े ‘एनिमल’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। नीतू कपूर भी ऑल ब्लैक लुक में दिख रही थीं।

केवल रणबीर ही नहीं, बॉबी देओल का परिवार भी इस स्क्रीनिंग पर पहुंचा था। बॉबी देओल जिन्होंने फिल्म में दमदार किरदार निभाया है, वह भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्क्रीनिंग पर गए थे। उनकी पत्नी तान्या और बेटे आर्यामान ने भी बॉबी के साथ ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था। सनी देओल के बेटे करण भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा था। अनिल कपूर और शक्ति कपूर भी वहां मौजूद रहे।

‘एनिमल’ 1 दिसंबर यानी आज रिलीज हो चुकी है। इसकी टक्कर  विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के साथ है। दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं।  दोनों फिल्मों से अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है लेकिन ‘एनिमल’ को अपनी मास अपील के कारण शानदार ओपनिंग मिल सकती है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक ये फिल्म वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है।