रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों की अक्सर वोकेशन मनाते तस्वीरें भी आती रहती हैं। हाल ही में कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें आलिया और रणबीर एक नाव में मस्ती करते नजर आए थे। अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि ये जोड़ी कब शादी के बंधन में बंधेगी। इस पर आलिया और रणबीर ने कभी खुलकर बातें नहीं की लेकिन पिछले साल से ही सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं आम है कि इस साल दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन कब? इस पर तो संशय बरकरार है। हालांकि स्पॉट बॉय की रिपोर्ट की मानें तो ये लवली कपल अब अपने हनीमून के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन की तलाश मेंं जुट गया है।

खबर में इस बात का खुलासा हुआ है कि आलिया और रणबीर किन किन जगहों को हनीमून डेस्टिनेशन के लिए प्राथमिकता में रखें हैं। आलिया और रणबीर की अपने हनूमीन के लिए स्विट्जरलैंड के गैस्टाड, ब्रह्मास और फिनलैंड पर निगाहें हैं। वहीं रणबीर के पिता ऋषि कूपर और मां नीतू अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के जल्दी निर्माण में जुट गए हैं। स्पॉट बॉय ने लिखा है, ऋषि और नीतू अपने बेटे रणबीर की पोस्ट वेडिंग पूजा इसी बिल्ड‍िंग में करवाना चाहते हैं। इसके साथ ही नीतू ने अपने आर्क‍िटेक्ट को अगले साल सर्द‍ियों तक इसके बेसमेंट की डेटलाइन दी है।

गौरतलब है कि जिस बिल्डिंग में कपूर फैमिली रहती है उसको साल 1980 में खरीदा था जिसके 15 माले हैं। इस भवन का नाम कृष्णा राज है जिसमें वे रणबीर और रिद्ध‍िमा संग 35 साल बिता चुके हैं। बात करें आलिया और रणबीर की तो वे एक साथ आर्यन मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है।