Alia Bhatt And Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप की बी-टाउन में जमकर चर्चा हो रही है। हालांकि दोनों ही स्टार्स अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं। वहीं अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में आलिया और रणबीर के सगाई हो जाने की बात सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सगाई के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक पार्टी का भी आयोजन किया था।
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की सगाई पहले ही हो चुकी है। आलिया को रणबीर ने स्विट्जरलैंड के St Moritz में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। हालांकि शादी के संबंध में अभी आलिया-रणबीर ने कुछ तय नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, हाल ही में रणबीर कपूर जिस तरह से एक अवॉर्ड फंक्शन में घुटनों के बल बैठे थे, उसी तरह से उन्होंने स्विट्जलैंड में भी किया। इसके बाद आलिया और रणबीर ने सगाई को सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था।
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब आलिया और रणबीर की शादी से जुड़ी कोई खबर सामने आई है। इसके पहले आईएएनएस ने एक रिपोर्ट में लिखा था कि ऋषि कपूर के विदेश से भारत लौटने के बाद कपल की शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि कपूर घर वापसी के लिए बेताब हैं। आलिया-रणबीर शादी की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी ऋषि कपूर की वापसी में थोड़ा इंतजार है।
https://www.instagram.com/p/Bvs8iNtHbC6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
कुछ दिन पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का किसिंग वीडियो जमकर वायरल हुआ था। अवॉर्ड विनिंग स्पीच के दौरान आलिया ने रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था। आलिया ने कहा, ”आज की रात प्यार, मेरे स्पेशल लोगों के लिए है। आई लव यू रणबीर।” करियर की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्राह्मस्त्र’ में नजर आएंगे।