Alia Bhatt Bag Price: आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के अलावा स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती हैं। आलिया को मंगलवार की रात मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया। इस दौरान आलिया ब्लू जींस और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आईं। आलिया के कैजुअल लुक से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके रेड बैग ने आकर्षित किया। आलिया के इस बैग की कीमत करीब पांच लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। इस बैग को देखने के बाद लोग आलिया भट्ट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
आलिया ने अपने कूल लुक के साथ रेड टू चैनल साइड बैग लिया हुआ था। Karl Lagerfeld’s कलेक्शन का यह रेड बैग देखने में काफी स्टाइलिश में लग रहा है। हालांकि आलिया के फैन्स को उनका यह बैग रास नहीं आया और वह कलंक एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि यह बैग किस महंगे ब्रान्ड का है। यह बकवास है। एक अन्य यूजर लिखता है- आलिया इन दिनों बैग को अपनी फिल्मों की तरह ट्रीट कर रही है कि एक समय में एक पर्याप्त नहीं है। एक यूजर लिखता है- हर दिन कार्टून होती जा रही हो। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- कलंक बैग।
https://www.instagram.com/p/Bw5C_4BDMu6/
बता दें कि आलिया भट्ट का हाल ही में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में स्पेशल नंबर रिलीज हुआ है। करण जौहर की फिल्म में आलिया ‘हुक अप’ गाने पर टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं। गाने में आलिया का बोल्ड और बिंदास लुक नजर आ रहा है। करियर की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही सलमान खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि 17 अप्रैल को रिलीज हुई आलिया की फिल्म ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही है।