बिग बॉस सीजन 17 को खत्म हुए 15 दिन बीत चुके हैं। इस सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने जीती है। शो खत्म होने के बाद भी सभी कंटेस्टेंट लगातार चर्चा में बने हुए हैं और जमकर प्राइवेट पार्टीज करते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में बिग बॉस ने भी अपने कंटेस्टेंट के लिए भी एक सक्सेस पार्टी रखी थी। इस पार्टी में शो के सभी कंटेस्टेंट के साथ कुछ पुराने बिग बॉस के स्टार्स भी नजर आए। पार्टी में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अनुराग डोभाल, अभिषेक कुमार, खानजादी, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और सनी आर्या पार्टी में दोस्तों और परिवार वालों के साथ नजर आए।
‘बिग बॉस 17’ की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस पार्टी को लेकर एक्टर अली गोनी ने तंज कसा है। अली गोनी ने इस सक्सेस पार्टी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
अली गोनी ने क्या कहा
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये बिग बॉस पार्टी क्या होती है?’ इस पोस्ट में उन्होंने उस राहुल वैद्य और आसिम को टैग भी किया। इस पोस्ट पर निक्की तंबोली ने कमेंट करते हुए लिखा, फेक इट टू मेक इट। तुम मेरा मतलब समझ सकते हो। बता दें कि अली गोनी के अलावा निक्की तंबोली भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। इन दोनों के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने अली के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘आप ही बता दें भाई।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘भाई सिर्फ हिट सीजन देने वालो के झूठ होती है? सॉरी अली भाई।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बदल गए हैं दिन। बदल गए जज्बात बीबी आपने क्या किया बदल गए हो आप।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बदल गए हैं दिन, बदल गए हैं जज्बात, बीबी आपने किया, बदल गए हो आप।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पार्टी सिर्फ हिट सीजन वालों के लिए होती है।’