वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को लोगों ने काफी पसंद भी किया। अब यूजर्स इसके चौथे सीजन का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ‘गुड्डू भैया’ और ‘कालीन भैया’ की स्टोरी को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ‘मिर्जापुर 4’ इस सीरीज का आखिरी सीजन हो सकता है। अब इस पर अली फजल ने अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने ‘मिर्जापुर’ सीरीज के बाद अब इसी पर बन रही फिल्म को लेकर भी अपडेट दिया है।
‘मिर्जापुर’ सीरीज में अली फजल ने ‘गुड्डू पंडित’ का किरदार निभाया और घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनके अलावा ‘मुन्ना भैया’, ‘कालीन भैया’ जैसे किरदार भी काफी फेमस हुए। अब अली ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज पर आधारित आने वाली फिल्म के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त की। चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने इन दोनों के बारे में क्या कहा है।
‘बेशरम औरत है, वीडियो बना रही’, चटोरी रजनी को बेटे के निधन पर मिल रही थी खुदकुशी करने की सलाह
मिर्जापुर फिल्म को लेकर दिया अपडेट
हिंदी रश से बात करते हुए अली ने कहा कि वह मिर्जापुर फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। एक्टर बोले, “हम सभी बहुत उत्साहित हैं और ओरिजनल कलाकार इसके लिए वापस आ रहे हैं। पिछले हफ्ते ही मैंने स्क्रिप्ट सुनी, यह बहुत अच्छी है। यह सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।” अली ने शेयर किया कि यह शो को फिल्म में बदलने जैसा नहीं होगा, बल्कि कुछ अनोखा होगा। पीकी ब्लाइंडर्स ने भी यही फॉर्मेट किया है। वे उसी पर फिल्म बना रहे हैं। हालांकि, अली ने फिल्म की फाइनल कास्ट के बारे में अभी कुछ नहीं बताया और कहा कि मेकर्स जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे।
खत्म होगी वेब सीरीज?
वहीं, ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज को लेकर भी अली फजल ने बात की है। बता दें कि इसका सीजन तीन साल 2024 में स्ट्रीम हुआ था। अब इसके नए सीजन को लेकर अली ने कहा, “वह (नया सीजन) अभी भी लिखा जा रहा है, क्योंकि मुझे नहीं पता यह शायद आखिरी सीजन होगा।” इसी चैट में अली से ओटीटी शो में हिंसा, नग्नता और अश्लील भाषा के बारे में भी टिप्पणी की।