अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब दर्शकों के लिए मिर्जापुर से जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है। मिर्जापुर एक्टर गुड्डू भैया यानी अली फजल ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और मिर्जापुर के तीसरे सीजन से जुड़ी जानकारी भी साझा की है।

गुड्डू भैया ने जारी की फोटो: एक्टर अली फजल ने यानी गुड्डू भैया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो जारी की है। अभिनेता द्वारा जारी की गई फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है। और गुड्डू भैया काले घने अंधेरे कमरे में बैठे हुए हैं। और इस फोटो में गुड्डू भैया के हाथ में बंदूक भी नजर आ रही है।

कैप्शन में दी यह जानकारी: फोटो जारी करते हुए अली फजल ने एक कैप्शन भी लिखा है। अभिनेता ने लिखा है, ‘तैयारी, रिहर्सल, पढ़ाई का समय शुरू हो चुका है। लाठी-लक्कड़ नहीं अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। लगाओ हाथ, कमाओ कंटाप…गुड्डू आ रहे हैं अपने आप।’

अली की गर्लफ्रेंड ने किया फोटो पर कमेंट: अली फजल का यह अवतार देख कर उनके फैंस फोटो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता की गर्लफ्रेंड ने भी कमेंट किया है। बता दें अली फजल इन दिनों ऋचा चड्ढ़ा को डेट कर रहे हैं। ऋचा ने फोटो पर हर्ट और किस वाली इमोजी पोस्ट की है। वहीं शो में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने लिखा- इंतजार है।

ये कलाकार होंगे वेब सीरीज का हिस्सा: ‘मिर्ज़ापुर’-3 में अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग के साथ पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौर भी मुख्य भूमिका में होंगे। बता दें अमेजॉन प्राइम ने हाल ही में मिर्जापुर के सीजन 3 की अनाउंसमेंट की है। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी भी डेट का ऐलान नही किया है।