‘मिर्जापुर 3’ में नजर आ रहे एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के घर बेटी ने जन्म लिया है। ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को एक हेल्दी बेटी को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। गुरुवार को कपल ने ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है। आपको बता दें, बेटी का जन्म मंगलवार, 16 जुलाई को हुआ था मगर एक्टर्स ने इसकी जानकारी मीडिया को आज दी है।
एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने कहा, ”हमें ये जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक स्वस्थ बेटी ने जन्म लिया है। हमारा परिवार बहुत खुश है और हम सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं।”
इस गुड न्यूज को देने से एक दिन पहले ऋचा ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं। ऋचा चड्ढा ने तस्वीर के साथ संस्कृत में एक श्लोक भी शेयर किया था।
ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते।
पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते॥
ऋचा चड्ढा हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं। इस सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं। ऋचा ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही सीरीज का प्रमोशन किया था।
वहीं अली फजल इन दिनों प्राइम वीडियो की सीरीज मिर्जापुर 3 में नजर आ रहे हैं। गुड्डू पंडित के रोल में अली फजल खूब तारीफें बटोरते हैं।