Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा शर्मा की मौत के बाद उनके को-एक्टर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। तुनिशा और शीजान टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में लीड रोल निभाते थे, ऐसे में दोनों एक्टर के जाने से शो की शूटिंग रोक दी गई थी। चूंकि शो में बैंक एपिसोड थे इसलिए अभी तक उसका प्रसारण किया जा रहा था, लेकिन अब स्टॉक खत्म हो गया है ऐसे में अब मेकर्स नए लीडिंग स्टार्स को लेकर शो की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। लीड एक्टर के तौर पर जहां अभिषेक निगम का नाम सामने आया था अब खबर है कि अवनीत कौर शो में तुनिशा की जगह प्रिसेंज मरियम का रोल प्ले करेंगी।

अभिषेक निगम लेंगे शीजान की जगह?

तुनिशा की जगह अवनीत और शीजान खान की जगह अभिषेक निगम का नाम सामने जरूर आया है मगर ऑफिशियली अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए सच्चाई क्या है ये तो कुछ दिनों में पता चलेगा लेकिन टीवी इंडस्ट्री के गलियारों में यही चर्चा है कि अवनीत और अभिषेक शो में लीड स्टार के तौर पर शामिल होने वाले हैं। अगर ये बात सच साबित होती है तो ये पहली बार होगा जब अवनीत और अभिषेक निगम साथ काम करेंगे। अभिषेक और तुनिशा जरूर साथ में काम कर चुके थे।

बता दें, तुनिशा को अंतिम विदाई देने के लिए अवनीत कौर भी पहुंची थीं।

बदल दिया गया है शो का स्टूडियो

खबरों के मुताबिक शो का सेट बदल दिया गया है। शो की शूटिंग नए स्टूडियो में शुरू भी हो चुकी है। पहले पुराने सेट की पूजा होगी उसके बाद ही उस जगह पर शूटिंग होगी।

फिलहाल तुनिशा और शीजान मामले की सुनवाई चल रही है। शीजान खान की जमानत याचिका पर 7 जनवरी 2023 को सुनवाई होगी। तुनिशा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शीजान और उसकी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद शीजन की बहनों और मां ने भी वकील के साथ मिलकर पीसी की और तुनिशा की फैमिली द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया।