Actor Who Played Young Amitabh Bachchan Role In Deewar: साल 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘दीवार’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में उनके साथ शशि कपूर, नीतू कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी नजर आई थीं। फिल्म में इन स्टार्स के अलावा एक और अभिनेता भी थे, जिन्होंने बिग बी के बचपन वाला ‘विजय वर्मा’ का किरदार निभाया था। उस समय में उस चाइल्ड एक्टर के अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया था, लेकिन बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिन्हें शायद न पता हो कि किसने अमिताभ के बचपन का रोल प्ले किया था। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में।
‘दीवार’ फिल्म में अमिताभ के बचपन का रोल निभाने वाले एक्टर कोई और नहीं, बल्कि मास्टर अलंकार के नाम से मशहूर अलंकार जोशी थे। उनके बचपन में ही बहुत सारे फैन थे और वह 70-80 के दशक के सबसे सफल बाल कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्होंने बचपन में कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें ‘दीवार’ (1975), ‘मजबूर’ (1974) और ‘सीता और गीता’ (1972) समेत कई नाम शामिल थे।
‘हीरोइन चेंज कर दो’, जब तमन्ना भाटिया ने की थी एक सीन में बदलाव की मांग, दिखाया था बाहर का रास्ता
पल्लवी जोशी ने सुनाया था भाई के कास्टिंग का किस्सा
बता दें कि अलंकार जोशी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के भाई और फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के साले हैं। फ्राइडे टॉकीज के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए उनकी बहन पल्लवी ने बताया था कि कैसे उनके भाई निर्देशक यश चोपड़ा से मिले और फिर उन्हें ‘दीवार’ में कास्ट किया गया। पल्लवी ने कहा, “दीवार के लिए मेरे भाई को बुलाया गया और हम यश जी से मिलने गए थे।
मैं भी उनके साथ गई थी और मुझे उसके बारे में थोड़ा-थोड़ा धुंधला सा याद है, जब हम सेट पर उनसे मिलने गए थे। शूटिंग शुरू हो चुकी थी, तभी अमित जी ने दादा (भाई अलंकार) को देखा और कहा कि अरे, कैसे हो। इसके बाद उन्होंने यश जी से कहा कि उन्हें (अलंकार) मेरा बचपन वाला किरदार निभाने दो। आखिरकार, दादा को दीवार में कास्ट किया गया और फिर ऐसे उन्होंने यंग विजय का किरदार निभाया।”
बड़े होने पर नहीं मिला काम
टाइम्स नाउ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अलंकार ने अपने अभिनय के दिनों को याद करते हुए कहा था कि लंबे कामकाजी दिन, रात में शूटिंग और हर बार पब्लिक में दिखाई देने पर भीड़ का घेराव होना, यही कारण है कि परिवार का मजबूत सपोर्ट इतना जरूरी है। मेरे माता-पिता ने मुझे कई चीजों पर फोकस करने में मदद की, जो बहुत मायने रखती हैं, जैसे कि अपने काम में अच्छा होना। मुझे सिखाया गया था कि तारीफ को विनम्रता से स्वीकार करो, लेकिन कभी बहक मत जाना।”
हालांकि, अलंकार का सफर तब खत्म हो गया, जब उन्होंने एक एडल्ट अभिनेता के रूप में अभिनय के लिए काम और मौके की तलाश शुरू की। एक्टर की बहन पल्लवी ने बताया, “बड़े होने के बाद सब की तरह उन्होंने भी कोशिश की, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि एक चाइल्ड एक्टर के रूप में उन्होंने जो सफर तय किया था, वह उन्हें एक एडल्ट एक्टर के रूप में नहीं मिलेगा। फिर उन्होंने निर्देशन और निर्माण में कदम रखा और अब वे एक सफल मराठी फिल्म निर्माता हैं, लेकिन उन्हें कैमरे के पीछे जाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।”
सॉफ्टवेयर कंपनी में अलंकार ने की नौकरी
हालांकि, अपने करियर के प्राइम समय में भी अलंकार ने अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस किया, ताकि वह अपने लिए एक बैकअप करियर बना सकें। इसके बाद उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी की। एक्ट्रेस ने बताया, “फिर, उन्होंने अपनी लाइन पूरी तरह बदलने का फैसला किया और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में चले गए। वे अमेरिका गए और दो साल तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी की।”
इसके बाद उन्होंने अमेरिका में एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी कंपनी शुरू की। अब, उन्हें वहां रहते हुए 35 साल हो गए हैं। वह बहुत अच्छा कर रहे हैं, उनके तीन बच्चे हैं- जुड़वां बेटियां और एक बेटा।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति अब 200 करोड़ रुपये है।
बच्चे हैं हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव
उनकी दोनों बेटियां अब हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और उनके बेटे को म्यूजिक में काफी इंटरेस्ट है, वह सिंगर हैं। दरअसल, उनकी एक बेटी अनुजा जोशी अमेजन एमएक्स प्लेयर की थ्रिलर वेब सीरीज हैलो मिनी में नजर आ चुकी हैं।