‘दृश्यम 3’ से अपने विवादित बाहर होने के बाद और हालिया स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’पिछले साल सितंबर में निर्देशक प्रशांत वर्मा ने माइथोलॉजिकल एपिक महाकाली से अक्षय खन्ना का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया था। फिल्म में अक्षय ‘शुक्राचार्य’ की भूमिका निभा रहे हैं। खास बात यह है कि महाकाली के जरिए अक्षय खन्ना तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

हाल ही में निर्देशक पूजा कोल्लुरु ने इंस्टाग्राम पर साल का एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें फिल्म महाकाली के सेट से अक्षय खन्ना के साथ ली गई एक सेल्फी भी शामिल थी। महाकाली, प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) की अगली फिल्म है, जिसे टॉलीवुड की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म बताया जा रहा है। यह फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज होने वाली है।

पिछले एक हफ्ते में अक्षय खन्ना दो वजहों से सुर्खियों में रहे। एक तरफ वह फिल्म धुरंधर में अपराधी रहमान डकैत के किरदार को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने दृश्यम 3 फ्रेंचाइज़ी छोड़ दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इस मामले पर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने कहा,“सफलता अक्षय खन्ना के सिर चढ़ गई है।”

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ही नहीं असरानी की भी आखिरी फिल्म है ‘इक्कीस’, डायरेक्टर ने दिवगंत अभिनेता को दी श्रद्धांजलि

अक्षय द्वारा शूटिंग शुरू होने से कुछ ही दिन पहले फिल्म छोड़ने के बाद पाठक ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा है। पाठक ने आगे कहा,“एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे। उसी वक्त मैंने उनके साथ सेक्शन 375 बनाई थी। तब भी कई लोगों ने हमें उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी, क्योंकि उनका व्यवहार गैर-पेशेवर था। सेट पर उनकी एनर्जी बिल्कुल नकारात्मक होती है। सेक्शन 375 से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद मैंने उन्हें दृश्यम 2 में साइन किया। दृश्यम 2 के बाद ही उन्हें बड़े ऑफर मिलने लगे। उससे पहले वह 3–4 साल तक घर पर ही बैठे थे।”

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ इंसान नहीं, एहसास थे’, KBC में धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

उन्होंने धुरंधर की सफलता का श्रेय भी अक्षय को नहीं, बल्कि रणवीर सिंह को दिया। पाठक ने कहा, “यह भी समझना जरूरी है कि दृश्यम फ्रेंचाइज़ी अजय देवगन की वजह से चलती है। छावा विक्की कौशल की फिल्म है, जिसमें अक्षय भी हैं। उसी तरह धुरंधर रणवीर सिंह की फिल्म है। अगर अक्षय कोई सोलो फिल्म करते हैं, तो वह भारत में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाएगी। अगर उन्हें लगता है कि वह सुपरस्टार बन गए हैं, तो किसी स्टूडियो के साथ बड़े बजट की फिल्म बनाकर देखें, पता चल जाएगा कि कौन उनकी फिल्म को हरी झंडी देता है।”