बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए ये साल खास नहीं रहा, लेकिन दिवाली पर उन्हें अच्छा तोहफा मिला है। जी हां!इस साल अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन दिवीली के अगले दिन 25 अक्टूबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रामसेतु’ लोगों का काफी पसंद आ रही है। फिल्म रिलीज के कुछ घंटों बाद ही लोगों के रिव्यूज सामने आ रहे हैं, सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लगी हुई है।
अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा है। सोशल मीडिया पर अक्षय की फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जो लोग पहले दिन ही इसका शो देखकर आए हैं वो फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे।
ट्विटर पर तमाम लोगों ने फिल्म को 5 स्टार तक दिए हैं। विश्वजीत पाटिल नाम के यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा,”रामसेतु बहुत ही बढ़िया मूवी है। आस्था और विज्ञान से भरपूर आकर्षक और मनोरंजक थ्रिलर। एक अच्छी पारिवारिक मनोरंजन और भावनाओं से जुड़ी से फिल्म रोमांच और इतिहास को आपस में जोड़ती है। अक्षय कुमार बेहतरीन परफॉर्मेंस।”
अक्षय पाटिल ने लिखा,”सूर्यग्रहण के बावजूद अक्षयकुमार सर की ‘रामसेतु’ पूरे भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खासकर गुजरात में, जहां लोग सूर्यग्रहण में घर से बाहर निकलना भी खराब मानते हैं। मेरे शब्द याद रखना गुजरात में आज से अच्छा कलेक्शन कल होगा। लोगों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है।” अन्य यूजर ने लिखा,”अच्छे कॉन्सेप्ट के साथ बनी ये फिल्म फुल पैसा वसूल है। क्लाइमेक्स देख आपको गर्व महसूस होगा। इस फिल्म को सबको देखना चाहिए।”
बताया जा रहा है कि फिल्म में कई ऐसे सस्पेंस हैं जिन्हें देखकर सभी हैरान रहने वाले हैं। इतिहास से जुड़े कई ऐसे राज दिखाए गए हैं, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन ही 15 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। फिल्म ‘रामसेतु’ एक आर्कियोलॉजिस्ट की कहानी पर आधारित है। जिसका किरदार अक्षय कुमार निभाते नजर आ रहे हैं।