बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। अभिनेता ने खुद इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। ये फिल्म फरहाद समजी के डायरेक्शन में बनी है। अक्षय के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और कृति सैनन भी नजर आने वाली हैं।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है ‘धूम धड़ाका रंग पटाखा आओ बना लो टोली…। इस बार ‘बच्चन पांडे’ ला रहे हैं होली पे गोली। ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है’। फिल्म के इस 3 मिनट 42 सेकंड के ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी और एक्शन है।
बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार गैंगस्टर ‘बच्चन पांडे’ के किरदार में आए आएंगे। ट्रेलर में अक्षय को काफी खूंखार लुक में देखा जा सकता है। इसी के साथ ट्रेलर में कृति सेनन को एक डायरेक्टर के रोल में देख सकते हैं। अरशद वारसी फिल्म में कृति के दोस्त के रोल में नजर आने वाले हैं। इस ट्रेलर के अनुसार कृति सेनन खूंखार गैंगस्टर बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती हैं।
इसी के साथ ट्रेलर में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी जैसे जबरदस्त अभिनेताओं को कॉमेडी करते देखा जा सकता है। वहीं फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड ‘सोफी’ का किरदार निभाते देखा जाएगा। ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैन्स को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया है। इसमें अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन के अलावा अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, अभिमन्यू सिंह को भी मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा। वहीं फिल्म ‘बच्चन पांडे’ होली के अवसर पर यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय कुमार के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सारा अली खान और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था। इसके अलावा उनके पास ‘रक्षाबंधन’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माय गॉड 2’, ‘पृथ्वीराज’, ‘गोरखा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘सेल्फी’ जैसी कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं।