बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद अब अक्षय कुमार भी अपने रिश्तेदारों को बॉलीवुड में सेटल करने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, पहले खबर आ रही थी कि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता शर्मा के पति आयुष शर्मा को जल्द ही बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। वहीं अब अक्षय कुमार भी इस राह पर चल पड़े हैं। खिलाड़ी कुमार जल्द ही अपने साले को इंडस्ट्री में लाएंगे। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी सास डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे करण कपाड़िया को लाने की तैयारी में हैं।
माना जा रहा है, करण इस दौरान टोनी डिसूजा के प्रोडक्शन में काम करेंगे। टोनी डिसूजा वही हैं जिनकी जिन्होंने फिल्म ब्लू और बॉस जौसी फिल्में बनाईं। अक्षय और टोनी बहुत अच्छे दोस्त हैं इसके चलते अक्षय के साले करण इनकी फिल्म में नजर आ सकते हैं। पिंकविला के अनुसार, करण बताते हैं कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं। 14 साल की उम्र में उन्होंने दीदी डिंपल और जीजा जी अक्षय को इस बारे में बताया था। कि वह एक्टिंग करना चाहते हैं।
करण बताते हैं, ‘मैं बचपन में बहुत ही शर्मीला हुआ करता था, सबसे कम ही बात किया करता था। कोई नहीं सोच सकता था कि मैं भी फिल्मों में काम करने के बारे में सोच सकता हूं। लेकिन जब मुझसे इस बारे में पूछा गया तो मैंने कहा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं। इसके बाद मुझे घर वालों ने सपोर्ट किया।’करण कहते हैं, ‘मैं पहले काफी मोटा था। इसके लिए मुझे वजन घटाना पड़ा। इसके बाद मैंने कई जगह ऑडिशन भी दिए। लेकिन मुझे रिजेक्श न का सामना करना पड़ा। वहीं कई लोगों ने इस दौरान कहा कि मुझमें टैलेंट नहीं है, या नजर नहीं आता है। वहीं कुछ लोगों ने मेरे बारे में अच्छा कॉमेंट भी किया। उन्होंने कहा कि मैं एक अच्छा एक्टर बन सकता हूं।’