14 फरवरी को दिन देशवासियों के लिए बेहद ही खास रहा है। जहां कपल्स ने अपने प्यार के साथ वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया वहीं, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में किया गया। ऐसे में अक्षय कुमार ने भी इस मंदिर के दर्शन किए। वो मंदिर के उद्घाटन के लिए अबू धाबी पहुंचे। एक्टर ने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन किए और इसकी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो के साथ ही वीडियो भी सामने आया है। अक्षय के अलावा वहां विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे थे।

दरअसल, अक्षय कुमार ने अबू धाबी से खुद मंदिर की फोटो शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि वो मिरर में से मंदिर की फोटो क्लिक कर रहे हैं। इसमें गौर देखेंगे तो एक्टर फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये एक ऐतिहासिक पल था।’ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

अगर लोगों की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘भारत का बच्च-बच्चा ही नहीं अब भारत के एक्टर्स भी श्रीराम बोलेंगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘अपने पाजी तो मोदी जी से पहले ही घूम आए वहां।’ तीसरे ने लिखा, ‘सनातनी कुमार।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘अक्षय कुमार के लिए आदर।’ इसी तरह से लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। अबू धाबी से हिंदू मंदिर की फोटो वायरल हो रही है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अबू धाबी में हिंदू मंदिर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है।

क्या है इस मंदिर की खासियत

बहरहाल, अगर अबूी धाबी में उद्घाटन हुए हिंदू मंदिर की खासियत के बारे में बात की जाए तो ये करीब 27 एकड़ में बना हुआ है। इसकी नींव 2019 में रखी गई थी। इसे बनने में 4 साल का वक्त लगा। इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने 14 फरवरी को किया। मंदिर की खासियत है कि इसमें बनारस के घाटों की झलक देखने के लिए मिलती है। इस मंदिर को बनाने में संगमरमर, बलुआ पत्थर और करीब 18 लाख ईंटों का इस्तेमाल किया गया है।