बॉलीवुड में बड़े स्टार्स के बीच तनातनी की बात नई नहीं है। हर कोई एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रहता है और कई बार इस प्रतिद्वंदिता की वजह से तकरार की स्थिति भी पैदा हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ, जब वे फ़िल्म ‘सुहाग’ में साथ काम कर रहे थे। दोनों के बीच तकरार इस कदर बढ़ गया था कि अजय देवगन ने अक्षय कुमार की उस वक़्त गर्लफ्रेंड रहीं शिल्पा शेट्टी के साथ फ़िल्म करने से इंकार कर दिया था।

फिल्म ‘सुहाग’ के सेट पर हुई कहासुनी: 1994 में आई फिल्म ‘सुहाग’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और अक्षय कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि एक दूसरे से बात करना छोड़ दिया। यह तनातनी सिर्फ़ फिल्म तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों एक साथ किसी और फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे।

दोनों के खराब रिश्ते का असर शिल्पा शेट्टी पर: उन दिनों अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी रिलेशनशिप में थे। ‘होगी प्यार की जीत’ फिल्म के लिए प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने अजय के साथ शिल्पा को लिया था। लेकिन अजय को शिल्पा के साथ काम करना मंज़ूर नहीं था। उन्होंने फ़िल्म से निकल जाने की बात कही। लेकिन प्रोड्यूसर ने उनकी जगह शिल्पा को फिल्म से हटाना सही समझा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने इस फिल्म में साथ काम करने के लिए अजय देवगन से बात करने की कई बार कोशिश भी की लेकिन अजय उनसे नहीं मिले।

इस घटना के काफी वक्त बाद अजय देवगन और अक्षय कुमार के रिश्तों में नरमी आई। दोनों ने दोबारा साथ काम भी किया। खाकी और इंसान जैसी फिल्मों में दोनों साथ नज़र आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किय़ा। इस साल दीवाली पर रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी दोनों साथ नज़र आने वाले हैं।