बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर माने जाते हैं। एक्टर एक साल में तकरीबन 3 से 4 फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रहीं।
हालांकि इन सब बातों का अभिनेता पर कुछ खास असर नहीं होता है और वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाते हैं। इन दिनों अभिनेता फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस बीच, अक्षय कुमार का मौनी रॉय और पंजाबी सिनेमा की अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता को शर्टलेस डांस करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
अक्षय कुमार का वीडियो हुआ वायरल
अक्षय कुमार का यह वीडियो, उनके टूर ‘द एंटरटेनर्स’ के दौरान का है, जिसमें वह अमेरिका में मौनी रॉय, सोनम बाजवा, नोरा फतेही और दिशा पटानी जैसी बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ डांस कर रहे थे। वीडियो में अक्षय कुमार, सोनम बाजवा और मौनी रॉय 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के गाने ‘बलमा’ पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार पर भड़के यूजर्स
दरअसल इस दौरान अमेरिका मे सेलेब्स ने अपने परफॉर्मेंस के जरिए भारतीय कल्चर को रिप्रेजेंट किया था। इस दौरान एक्टर का शर्ट उतारना लोगों को रास नहीं आया। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह भारतीय संस्कृति नहीं है। यह कनाडा की सभ्यता है।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसी हरकतें करते हैं और फिर रोते हैं कि अवॉर्ड नहीं देते एक भी।’
एक यूजर ने लिखा कि ’59 साल के शर्टलेस अंकल 23-24 साल की लड़कियों के साथ नाचते हुए और क्रीपी स्टेप्स करते देखना बहुत ही क्रिंज लग रहा है। ये अक्षय कुमार के लिए बहुत बड़ा डाउनफॉल है।’ रितु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अक्षय कुमार को शर्म आनी चाहिए टैलेंटलेस, सब पैसे का लालच।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इस उम्र में लड़कियों के साथ बिना कपड़ों के डांस करना कूल नहीं है।’