Akshay kumar bell bottom: बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाकेदार हिट फिल्म देने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) की रिलीज डेट का आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है। पिंकविला में छपी खबर के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनॉन की बहन नुपुर सैनॉन को फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार संग रोमांस करते हुए देखा जाएगा।

नुपुर सैनॉन जल्द ही बड़े पर्दे पर खिलाड़ी कुमार के साथ ग्रैंड एन्ट्री करने को तैयार हैं। खबरों की मानें तो फिल्म के लिए नुपुर सैनॉन का लुक टेस्ट पहले ही हो चुका है। फिल्म में नुपुर सैनॉन अक्षय की पत्नी की भूमिका निभाएंगी और कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार काफी मजबूत है। मालूम हो कि अभी कुछ ही महीनों पहले अक्षय कुमार ने नुपुर के साथ म्यूजिक एल्बम फिलहाल में काम किया था।

ब्री प्रॉक द्वारा गाए गए सॉन्ग फिलहाल में अक्षय कुमार और नुपुर सैनॉन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और ये सॉन्ग यूट्यूब पर कुछ ही समय में छा गया। अब तक इस सॉन्ग को केवल यूट्यूब पर ही 56 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी 2021 को अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज होनी थी लेकिन बच्चन पांडे की रिलीजिंग डेट के चलते अक्षय ने बेल बॉटम की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे दोनों पहले क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थीं। लेकिन आमिर ने अक्षय कुमार और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से रिक्वेस्ट की, वो अपनी फिल्म की डेट आगे बड़ा दें। जिसके बाद अक्षय ने उनकी बात मानते हुए बच्चन पांडे की रिलीज डेट को 25 दिसंबर से आगे बड़ा कर 22 जनवरी 2021 कर दी जिस डेट पर पहले बेल बॉटम रिलीज होने वाली थी।