एक्शन फिल्मों में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की अपनी अपनी जगह है। दोनों को अब एक साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देखा जा सकेगा। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी कर रहे हैं। यह फिल्म डेविड धवन निर्देशित 1998 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की आगे की कहानी मानी जा रही है। इसे अगले साल क्रिसमस पर हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की पटकथा अली अब्बास जÞफर ने ही लिखी है।
हंसल मेहता ने अपनी नई वेब सीरीज ‘स्कूप’ का फिल्मांकन शुरू किया
अपराध की दुनिया की खबरें देने वाली पत्रकार की जिंदगी को केंद्र में रखकर बनाई जा रही वेब सीरीज ‘स्कूप’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हंसला मेहता के निर्देशन में यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए तैयार की जा रही है। फिल्म क्राइम रिपोर्टर की कहानी है। हालात ऐसे बनते हैं कि उसे हत्या के मामले में आरोपी बनने के बाद खूंखार अपराधियों के साथ जेल में रहना पड़ता है। यह जिग्ना वोरा के उपन्यास (बिहाइंड द बार इन भायखला- माय डेज इन प्रिजन) पर बन रही है।
राजकुमार राव-भूमि पेडणेकर की ‘बधाई दो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी
बीते डेढ़ महीने से सिनेमाघरों में कोई नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। 11 फरवरी को राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की अहम भूमिकाओं वाली फिल्म ‘बधाई दो’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह 2018 में रिलीज ‘बधाई हो’ की सीक्वेल है। हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं-सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितेश पांडे शशि भूषण आदि। फिल्म के निर्माता विनीत जैन हैं।
