अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का गाना ‘मस्त मलंग झूम’ रिलीज हो चुका है। गाने में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं। गाने को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म RRR के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ को रीक्रिएट करने की कोशिश की गई है। गाने में अक्षय और टाइगर के डांस मूव्स की तुलना जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस स्टेप से हो रही है।
गाने के बोल हैं ‘मस्त मलंग’ और इसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है और इरशाद कामिल ने लिखा है। जैसे ही गाने का वीडियो रिलीज हुआ, इसकी तुलना ‘नाटू नाटू’ से होने लगी। वीडियो की शुरुआत थिरकते पैरों के क्लोजअप के साथ होती है, उसे देखकर लोगों का कहना है कि RRR के डांस स्टेप को कॉपी किया है। गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को सीजर ने की है।
यूजर्स के कमेंट्स
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाने का वीडियो शेयर किया है। जिसपर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। तमाम लोग अक्षय कुमार की एनर्जी और डांस की तारीफ कर रहे हैं तो कोई उनके लुक्स की। लेकिन ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस गाने में ‘नाटू-नाटू’ के स्टेप्स कॉपी किए गए हैं।
अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई के अनदेखे और विदेशी स्थानों पर की गई है। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में अक्षय और टाइगर के दुश्मन की भूमिका में हैं। फिल्म का टाइटल डेविड धवन की 1998 की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लिया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ईद के मौके पर 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के स्टंटबाज एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया हैं और पृथ्वीराज सुकुमारन का इसमें दमदार रोल है।
