बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का अपनी पत्नी और बच्चों के लिए प्यार किसी से छिपा नही है। अक्षय अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम में से भी अपने परिवार के लिए समय निकालना नहीं भूलते। अक्षय कुमार की सोशल साइट इंटाग्राम पर एक पिक्चर शेयर हुई है। जिसमें उनके कंधे पर उनकी पत्नी का नाम नजर आ रहा है। अक्षय के कंधे पर टीना नाम का टैटू नजर आ रहा है। अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल को प्यार से टीना नाम से ही पुकारते हैं। अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। अक्षय से पहले सैफ अली खान भी अपनी पत्नी करीना कपूर के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवा चुके हैं हालांकि तब तक उनकी शादी नहीं हुई थी।

तीन पहले अक्षय ने 49वां जन्मदिन मनाया है। अक्षय इस समय जॉली एलएलबी की शूटिंग में व्यस्त है। शूटिंग के दौरान उन्होंने के शॉट ट्विटर पर डाल दिया। अक्षय ने ट्विटर हैंडल से जो फोटो ट्वीट की है जिसमें वह एक पुरानी इमारत के पीछे सर पर पट्टी बंधी है और उनका बांया हाथ प्लास्टर और बैंडेज के सपोर्ट से लटका हुआ है। इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा है, “JOLLY LLB 2 के लिए लकी लखनऊ शेड्यूल का अपना आखिरी शॉट देने की तैयारी में! क्या शानदार जगह और अनुभव, भारी दिल से जा रहा हूं।” इसके बाद अक्षय के फैन्स उनकी इस तस्वीर को देखकर काफी घबरा गए और बहुत कम वक्त में उनके इस ट्वीट पर ढेरों रिप्लाई 444 रीट्वीट और एक हजार आठ सौ लाइक्स आ गए। इसके बाद अक्षय को एक वीडियो डालकर लोगों को बताना पड़ा कि वो एकदम ठीक हैं।

aksahay