अक्षय कुमार को एक्टिंग में लगभग 35 साल हो चुके हैं, वो अपने काम के साथ-साथ इंडस्ट्री में अपने डेडिकेशन और अनुशासन को लेकर जाने जाते हैं। वो बॉलीवुड के बाकी लोगों की तरह देर रात की पार्टियों से बचते हैं, रात 9 बजे तक सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठ जाते हैं। सख्त डाइट फॉलो करते हैं और यही उनकी सालों से चली आ रही दिनचर्या है। लगभग हर साल कई फिल्में रिलीज होने के कारण फैंस अक्सर ये मानते हैं कि वो कभी ब्रेक नहीं लेते। हालांकि, अक्षय ने हाल ही में खुलासा किया कि वो असल में साल में लगभग 125 दिन आराम करते हैं।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (सीजन 3) के आखिरी एपिसोड में अक्षय ने ये बात शेयर की। उन्होंने कहा, “मैं ब्रेक लेता हूं। मैं साल में 125 दिन की छुट्टी लेता हूं।” उनके हर दिन काम करने वाली गलतफहमी को दूर करते हुए अक्षय ने कहा, “इसमें 52 रविवार, 40 दिन की गर्मी की छुट्टियां, क्रिसमस पर 12 दिन और दिवाली पर 3 दिन की छुट्टी शामिल है। मैं हर तीन महीने में 7 दिन की छुट्टी भी जरूर लेता हूं।”
अक्षय ने बताया कि उन्होंने एक पर्सनल टाइम टेबल बनाया है और उसका सख्ती से पालन करते हैं, जिससे उन्हें काम और जिंदगी में संतुलन बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, “हम सभी के पास दिन में 24 घंटे और साल में 365 दिन होते हैं। जिंदगी में सबसे जरूरी चीज है टाइम मैनेजमेंट। मैं यहां किसी को उपदेश देने नहीं आया हूं, लेकिन मैं आपको एक बात जरूर सिखाऊंगा – सादगी। जिंदगी को कठिन मत बनाइए। तनाव मत लीजिए। तनाव बेहद नुकसानदेह है।”
यह भी पढ़ें: ‘मेरे स्टैंडर्ड की लड़की लो’, जब राज कपूर ने गीता बाली के साथ काम करने से कर दिया था इनकार
अक्षय ने आगे कहा: “मुझे पता है कि कुछ लोग आर्थिक समस्याओं का सामना करते हैं, जबकि कुछ लोग रिश्तों में संघर्ष करते हैं। मैं एक छोटे से बेडरूम में रहता था जिसमें 24 लोग रहते थे। लेकिन जरूरी है कि आप अपनी जिंदगी को सरल बनाएं। ईश्वर ने आपको धरती पर इसका आनंद लेने के लिए भेजा है, क्योंकि धरती अपने आप में स्वर्ग है।”
काम की बात करें तो, अक्षय कुमार हाल ही में सुभाष कपूर की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म ने रिलीज के सिर्फ पांच दिनों में ही 65 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कन्नप्पा’ के बाद, ये 2025 में अक्षय की पांचवीं रिलीज है।