Akshay Kumar: अक्षय का नाम इंडस्ट्री में टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की हर फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड बनाती ही है। ऐसे में अक्षय कुमार की भारी डिमांड है। अब अक्षय कुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए 54 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक अक्षय कुमार हर फिल्म के लिए 27 करोड़ रुपए लेते थे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 27 करोड़ से बढ़ाकर फीस सीधे दोगुनी करने के पीछे एक वजह 9 का नंबर गेम भी है।

डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, ‘अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म का करीब 54 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेते हैं। अक्षय 9 नंबर को अपने लिए खास मानते हैं ऐसे में फीस इस हिसाब से लेते हैं ताकि उसका जोड़ 9 नंबर बने। जब राउडी राठौर आई थी तब भी अक्षय ने 27 करोड़ रुपए लिए थे। वह साल 2012 था। अब अक्षय ने अपनी फीस बढ़ा दी है। एक फिल्म को करने के लिए अक्षय अब 54 करोड़ रुपए की डिमांड करते हैं। यह रकम उन्हें आसानी से मिल रही है।’

फिल्म राउडी राठौर को संजय लीला भंसाली ने फाइनेंस किया था और प्रभूदेवा ने इसे डायरेक्ट किया था। जब दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत आई थी तब अक्षय ने अपनी पैडमैन फिल्म की डेट को भी शिफ्ट कर दिया था। ऐसे में अक्षय ने संजय भंसाली से मजाक में कहा था कि वह इसका सीक्वल बनाएंगे पहले वादा करें।’अब खबरें आ रही हैं कि राउडी राठौर का सीक्वल बनने जा रहा है। ऐसे में अक्षय को फीस बढ़ा कर दी जाने की चर्चा हो रही है।

फोर्ब्स मैगजीन द्वारा हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर बताया गया। मैगजीन के मुताबिक, अक्षय कुमार ने साल 2018 जून-2019 जून में 444 करोड़ की कमाई की है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)