इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना के बयान के बाद से किसान प्रोटेस्ट को लेकर ये मुद्दा और गरमा गया है। विदेश मंत्रालय के बयान के बाद से तमाम बॉलीवुड स्टार्स और सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी राय रखने लगे और रिहाना के बयान का विरोध करते नजर आए। अक्षय कुमार से लेकर सुनील शेट्टी, अजय देवगन और अनुपम खेर तक ने मामले में अपनी राय रखी और कहा कि किसी भी तरह के प्रोपगेंडा में न फंसें।
ऐसे में अब पंजाबी सिंगर JAZZ B ने इन एक्टर्स के ट्वीट पर रिएक्ट किया है। JAZZ B ने अपने ट्वीट में स्टार्स की पोस्ट का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया और कहा- शेम ऑन फेक हीरोज। JAZZ B के पोस्ट को देख कर लोगों ने भी कमेंटबाजी करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा- पाजी साइना नेहवाल ने तो एक भी शब्द नहीं बदला और सीधा कॉपी पेस्ट कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, ‘सेम फीलिंग फ्री टू कॉपी।’ एक ने कहा- सबको आज टीचर जी ने नया लेसन दिया याद करने के लिए, सबने रट्टे लगाए। जब पैसा कमाना है तो किसान, सिख और सिखिज्म की फिल्में चाहिए। पर जब आज सच में फार्मर्स को सपोर्ट करना है तो ये सब कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो विदेशी लोगों को देख कर भी नहीं समझ पा रहे हैं। एक ने कहा- पाजी कोई गल नहीं, सब याद रखा जाएगा।
Shame on them fake hero’s #FarmersProtest https://t.co/B7tvuXd4h5
— Jazzy B (@jazzyb) February 3, 2021
बता दें, अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में कहा था- किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं। मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें। अजय देवगन ने लिखा था-किसी भी फाल्स प्रॉपोगेंडा पर ध्यान न दें, उसे नजरअंदाज करें। इस वक्त हमारा एक साथ खड़ा होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
इसी तरह, अनुपम खेर ने भी एक ट्वीट कर कहा- हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दख़ल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है… रिंदे ख़राब हाल को ज़ाहिद ना छेड़ तू , तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू..। सुनील शेट्टी ने रिहाना और मिया खलीफा के बयान को लेकर कहा था कि आधे सच से खतरनाक कुछ भी नहीं है। इससे बचना चाहिए। शेट्टी ने कहा, हमें हमेशा चीजों को व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है।