बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर आने वाली फिल्म ‘सिंह इज ब्लींग’ में सरदार की भूमिका में नजर आयेंगे।
एक्शन-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग यहां शुरू कर दी गई है।
फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं। अक्षय ने ट्वीट किया कि पटियाला के गुरूद्वारा में वाहेगुरू के आशीर्वाद से इस विशेष दिन की शुरूआत हुई और यह ‘सिंह इज ब्लींग’ का पहला दिन है।
फिल्म में लारा दत्ता और ऐमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दो अक्तूबर तक रिलीज होने की उम्मीद है।