अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म गोल्ड का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। गोल्ड एक ऐतिहासिक स्पोर्ट्स ड्रामा है और ये कहानी दर्शकों को उस दौर में ले जाएगी जब भारत का हॉकी के गेम में ज़बरदस्त दबदबा हुआ करता था। 1936 में एक असिस्टेंट मैनेजर तपन दास आजाद भारत के लिए हॉकी में गोल्ड जीतना चाहता है, उसे इस बात से बेहद कोफ्त होती है कि जीतने के बावजूद भारत को कोई वैल्यू नहीं मिलती। वो चाहता है कि भारत की जीत के बाद भारत का राष्ट्रगान चले न कि इंग्लैंड का लॉन्ग लिव द किंग। जब भारत आज़ाद होता है तो तपन भारतीय हॉकी टीम के साथ मिलकर अपने गोल्ड मिशन की तैयारी में लग जाता है लेकिन इस दौरान उसे किस प्रकार के स्ट्रग्ल से गुज़रना पड़ता है, यही फिल्म की कहानी है। फिल्म में तपन का बेधड़क अंदाज़ साबित करता है कि उसे गुलामी से बेहद नफरत है। अक्षय कुमार ने पिछले कुछ समय से देशभक्ति जॉनर की फिल्मों के पोस्टर ब्वॉय बने अक्षय उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट साबित होगी।

गौरतलब है कि 12 अगस्त 1948 को आज़ाद भारत ने ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म में तपन की भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई हैं वहीं तपन की बीवी का रोल मोनी रॉय कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में कुनाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और अमित साध हॉकी प्लेयर्स की भूमिका में हैं।  इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। रीमा इससे पहले आमिर खान की फिल्म तलाश को डायरेक्ट कर चुकी हैं।इस फिल्म में अक्षय कुमार, मॉनी रॉय, कुनाल कपूर, अमित साध, सन्नी कौशल और निकिता दत्ता जैसे सितारे इस फिल्म में नज़र आएंगे।