Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने खतरनाक स्टंट के लिए काफी मशहूर हैं। वह अपनी फिल्मों में सारे स्टंट खुद ही करते हैं। यही कारण होता है कि फिल्मों उनके द्वारा किए गए सारे स्टंट वास्तविक लगते हैं। इन दिनों वह मशहूर निर्देशक शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग बैंकॉक में कर रहे हैं। इस बाबत फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर सूर्यवंशी के फर्स्ट लुक को को शेयर किया है। तस्वीर में अक्षय कुमार बैंकॉक की सड़को पर बाइक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। तरण ने ट्वीट किया- ‘एक्शन, स्टंट, चेज। अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी के लिए बैंकॉक की सड़कों पर बाइक स्टंट शूट किया। अक्षय निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।’

बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस डिपॉर्टमेंट के एंटी टेररिज्म स्क्वाड( एटीएस) के चीफ की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में 1990 की कहानी को दर्शाया गया है। रोहित शेट्टी पहली बार अक्षय के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल अक्षय पूरी कर चुके हैं। वहीं दूसरे शेड्यूल की शूटिंग बैंकॉक में कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। अक्षय के साथ कैटरीना कैफ पहले भी काम कर चुकीं हैं। दोनों ने नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग और तीस मार खान जैसी फिल्में एक साथ कर चुके हैं। अब फिर से ये जोड़ी रोहित के साथ मिलकर धमाल करने जा रही है। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।

साल 2020 में ही अक्षय की एक और फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज होगी जिसमें कियारा आडवाणी ने अक्षय के अपोजिट काम किया है। सूर्यवंशी के आलावा अक्षय की आने वाली फिल्मों में हाउसफुल 4, ‘गुड न्यूज’ हैं। ‘हाउसफुल 4’ में उनके साथ कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और कृति खरबंदा नजर आएंगी वहीं ‘गुड न्यूज’ में वह करीना कपूर के साथ नजर आएंगे। ये सारी फिल्में 2019 में रिलीज होंगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)