टिनु सुरेश देसाई निर्देशित फिल्म रुस्तम के हिट होने के बाद अक्षय कुमार अब अपने अगले टास्ट की ओर निकल पड़े हैं। वह आज कल लखनऊ में हैं और फिल्म जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग कर रहे हैं। वह पिछले 15 दिनों से शहर में हैं। अक्की अपने बहुत मस्तमौला मिजाज के लिए जाने जाते हैं। अब तक वह लखनऊ स्टेशन और कैसरबाग स्थित छतर मंजिल पर शूटिंग कर चुके हैं। उनका शूटिंग शेड्यूल काफी बिजी है लेकिन बावजूद इसके वह अपने वर्क आउट और मस्ती के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। अक्की को खाने पीने का भी काफी शौक है। जो लोग उनके बारे जानते हैं उन्हें पता है कि अक्षय दिल्ली के चांदनी चौक में पराठे की दुकान भी चला चुके हैं। अब वह लखनऊ में भी शूटिंग के बीच लखनवी खाने का भी लुत्फ ले रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लखनऊ में होटल के शैफ्स के साथ फोटो ट्वीट की है। इस ट्वीट में उन्होंने जायकेदार खाने के लिए इस शैफ्स का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही कहा है कि हालांकि मैं अंदर से एक पंजाबी हूं।
बता दें कि अक्षय जब लखनऊ स्टेशन पर शूटिंग के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ पहुंचे थे तब वहां उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ आई थी जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त जवान लगाने पड़े। जब अक्षय ने उनकी लखनऊ स्टेशन वाली तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की तो कैटरीना कैफ ने इस पर रिस्पॉन्ड किया। बता दें कि उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘बार-बार देखो’ इसी महीने 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। अक्षय लखनऊ में शूटिंग के दौरान सड़कों पर स्कूटर चलाते भी दिखे। फैंस के साथ ली सेल्फी और सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से भी मुलाकात की।
Thanks to these amazing chefs for over feeding me with their delicious #Lucknowi food! I'm one stuffed Punjabi ? pic.twitter.com/yZNxPvoMUY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 3, 2016
Greetings from @humasqureshi & me this morning straight from Lucknow stn.Jolly indeed is having a jolly good time? pic.twitter.com/wEDrXI23mB
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2016

