बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार सुपरस्टार अक्षय कुमार आज करोड़ों युवाओं के लिए एक ‘मिसाल’ हैं। अक्षय बचपन से ही फिल्मों के शौकीन रहे हैं। हाल ही में वरुण धवन के साथ Disney HotStar के माध्यम से बातचीत के दौरान अक्षय ने बचपन का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘बचपन में वो अपने माता-पिता और बहन के साथ हर शनिवार को फिल्म देखने जाया करते थे। अक्षय ने आगे बताया, आप लोग यकीन नहीं करेंगे लेकिन हम लोग पूरे दिन भूखे रहकर शाम को फिल्म देखने जाते थे। क्योंकि उस वक्त हमारे पास इतने पैसे नहीं होते थे। ये हमारा परफेक्ट शनिवार हुआ करता था।’
दरअसल अक्षय कुमार ने ये किस्सा वरुण धवन के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया। इतना ही नहीं अक्की ने लॉकडाउन के दौरान की गई अपनी एक्टिवीटीज़ का भी जिक्र किया। जब वरुण ने उनसे पूछा कि कोरोनावायरस के दौरान लॉकडाउन के बीच आपने क्या-क्या किया। इस पर अक्षय ने बताया मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताया। बेटी के साथ गेम्स खेले बेटे के साथ कुकिंग की। कई सारी वेब सीरीज़ देखीं। अपनी मां के साथ कार्ड्स खेल लिया करता था। इसके अलावा कई सारी फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ीं। कुछ विज्ञापन बनाए इस तरह समय का उपयोग किया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लॉकडाउन के बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे। वो लगातार अपने फैंस और देश की जनता से कोरोना वायरस के दौरान घर में रहने की अपील करते दिखाई दिए थे। वहीं उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जमा करवाई थी।
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो। वो जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। पहले ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज़ होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसके अलावा ‘लक्ष्मी बम’ पृथ्वीराज चौहान जैसी उनकी फिल्में कतार में लगी हुई हैं।