बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। वह एक्शन हीरो हैं, वह कॉमेडी के राजा भी हैं। वहीं उनकी पर्सनालिटी का तो जवाब ही नहीं। इसके अलावा अक्षय बहुत नॉटी भी हैं। बचपन में अक्षय बहुत नटखट हुआ करते थे। अक्षय अपने पहले प्यार के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि जब वह स्कूल में थे, उन्हें तब हुआ था- पहला प्यार। एक टीवी इंटरव्यू में एक किस्सा शेयर करते हुए अक्षय कुमार बताते हैं कि वह पांचवी क्लास में पढ़ते थे, उन्हें तब पहला प्यार हुआ था। उनका पहला प्यार थी, उनकी टीचर। जी हां, इतना ही नहीं उनकी टीचर को भी इस बारे में पता चल गया था जिसके बाद अक्षय के पेरेंट्स को स्कूल में बुलाया गया था।

अक्षय बताते हैं कि, ‘मैं फिफ्थ क्लास में पढ़ता था, मैं अपने दोस्त के साथ क्लास में बैठा हुआ था। वह मराठी टीचर थीं और उस वक्त पढ़ा रही थीं। वहीं मैं सिर्फ उनकी तरफ देखे जा रहा था। तभी मैं अपने दोस्त के काम में कुछ कह रहा था और टीचर ने मुझे क्लास के बीच में बात करते हुए देख लिया। टीचर ने देखते ही मुझे खड़ा होने को कहा। वो बोलीं राजीव यू टॉकिंग। वहीं मेरे बगल में बैठे दोस्त को मैम ने पूछ लिया कि ये तुम्हारे कान में क्या कह रहा था। वह भी अपनी सीट पर खड़ा हो गया। मैम उससे लगातार पूछ रही थीं कि इसने तुम्हारे कान में क्या कहा। उसने कहा कुछ भी नहीं मैम, मैम बोली इसने तुम्हारे कान में कुछ कहा है बताओ क्या कहा। ….और तभी मेरा दोस्त बोल पड़ा कि मैम ही वॉन्ट्स टू मेरी यू। वह आपसे शादी करना चहता है। लेकिन इसी के साथ ही मेरी टीचर ने मेरे पेरेंट्स को स्कूल में बुला लिया। जब मेरे पिता को स्कूल बुलाया गया, उन्हें मेरे बारे में बताया गया। यह सुन कर मेरे पिता जोर से हंस पड़े।’

Follow your dreams, they know the way 🙂 #HappyWeekend

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

 

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I