Shanthi Priya Acting Break And Comeback: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शांति प्रिया (Shanti Priya) ने सुनील शेट्टी की वेब सीरीज ‘धारावी’ से स्क्रीन पर लंबे समय के बाद कमबैक किया था। इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद अब वो इन दिनों फिल्म ‘सरोजिनी नायडू’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनका अहम किरदार होने वाला है। इन सब के बीच शांति प्रिया ने जनसत्ता.कॉम से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड एक्टर पर क्रश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें उन दिनों अमिताभ बच्चन पर क्रश था। इतना ही नहीं ‘सौगंध’ फेम एक्ट्रेस ने कहा कि उनके टाइम पर बॉलीवुड को हॉलीवुड की तरह देखा जाता था। वहां से ऑफर आना हॉलीवुड से ऑफर आने के बराबर होता था। ऐसे में चलिए बताते हैं शांति प्रिया ने अपने इंटरव्यू में और क्या कुछ कहा।
शांति प्रिया बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले हिंदी में भी काम कर चुकी थीं। अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उनका कहना है, ‘जब मैं साउथ की फिल्म कर रही थी तो उस समय टीवी शो ‘विश्वामित्रा’ के लिए अप्रोच किया गया था। इसमें मेरा शकुंतला का रोल था। इसमें मेरा रोल देखकर मुझे मेरी पहली फिल्म ‘सौगंध’ मिली थी। उस समय जब भी हम लोगों के पास हिंदी फिल्मों का ऑफर आता था तो ऐसा लगता था कि हमें हॉलीवुड फिल्म का ऑफर आया हो। उन दिनों बॉलीवुड को इस तरीके से देखा जाता था। मैं कभी भी बॉलीवुड में काम करने के अवसर को खोना नहीं चाहती थी और मैंने काम किया, मुझे अच्छा खासा रिस्पांस भी मिला। लोग आज भी मुझे प्यार करते हैं।’
किस एक्टर पर रहा क्रश?
इंटरव्यू के दौरान शांति प्रिया ने बॉलीवुड को लेकर अपने क्रेज के बारे में बताया कि इसे हॉलीवुड के तर्ज पर देखा जाता था। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन दिनों उनका किस बॉलीवुड एक्टर पर क्रश रहा था तो उन्होंने बताया, ‘हिंदी में हमारे अमिताभ बच्चन जी हैं, जिस पर क्रश रहा। रजनीकांत और कमल हासन भी उस टाइम के पॉपुलर स्टार रहे। मगर अमिताभ बच्चन थोड़े अलग हैं। उनके अलावा हम लोग शशि कपूर, धर्मेंद्र जी को काफी पसंद करते थे। बाद में जितेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा भी हमारी लिस्ट में शामिल हो गए थे। हम भी इनके साथ काम करने के सपने देखा करते थे।’
ससुराल वालों के दबाव के बाद छोड़ी एक्टिंग?
इसके साथ ही शांति प्रिया से उनके एक्टिंग को छोड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं नहीं, ससुराल की तरफ से एक्टिंग छोड़ने को लेकर कोई दबाव नहीं था बल्कि सभी लोग काम करने के लिए सपोर्ट करते रहे। क्योंकि सभी लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखते थे। एक्टिंग छोड़ने का फैसला केवल मेरा अकेले का था। मेरे हसबैंड तो मुझसे कहते थे कि हमारी मुलाकात इसी इंडस्ट्री में हुई है। अगर तुम आगे काम करना चाहो तो कर सकती हो। लेकिन मैंने ही मना कर दिया था। मैं अपनी फैमिली पर पूरा ध्यान देना चाहती थी। मेरे ससुराल वाले महाराष्ट्र के और मैं साउथ से थी तो मुझे उनके परिवार के बारे में जानना था और मैं इसमें 100 प्रतिशत देना था इसलिए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया।’
आपको बता दें कि शांति प्रिया को कमबैक से पहले आखिरी बार स्क्रीन पर फिल्म ‘इक्के पे इक्का’ में देखा गया था, जिसे 1994 में रिलीज किया गया था। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी और एक्टिंग से दूरी बना ली थी। खैर, अब वो वापसी कर चुकी हैं और एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं।