Akshay Kumar : अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए काफी मेहनत करते दिख रहे हैं। अपनी बॉडी पर काम कर रहे अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी लगातार छाए हुए हैं। इस बार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर यूथ को अट्रैक्ट करने के लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। ये तरीका काफी इंट्रस्टिंग है।
दरअसल, अक्षय ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह अपना रफ-एंड-टफ ट्विस्ट एंट टर्न वाला फाइटिंग मूव करते दिख रहे हैं। इसी के साथ ही अक्षय अद्भुत काम कर दिखाते हैं। अक्षय के सामने एक खाली बॉटल पड़ी होती है जिसकी कैप उन्हें लात मारकर गिरानी होती है। इस रोमांच वीडियो में अक्षय बड़ी एकाग्रता के साथ ये कारनामा करते दिखते हैं।
फिर क्या अक्षय अपने टास्क में सफल हो जाते हैं। अब अक्षय ने यूथ को ये चैलेंज दिया है कि वह भी ऐसा करें और उन्हें टैग करते हुए अपनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करें। जो इस मूव को परफेक्शन के साथ करेगा साथ ही बॉटल का ढक्कन गिरा देगा, अक्षय उसका वीडियो अपने ऑफीशियल पेज पर पब्लिश करेंगे। देखें क्या है ये चैलेंज:-
अक्षय की इस वीडियो को देख कर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।