बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। हाल ही में एक्टर फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस हूमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता के साथ मुख्य भूमिका अदा की है। अक्षय कुमार को अब बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर में भी गिना जाता है। लेकिन एक्टर की जिंदगी में एक पल ऐसा भी था जब उन्हें बिना ट्रेन की टिकट लिये ही सफर करना पड़ता था। इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर किया था।

दरअसल, कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार व ‘हाउसफुल 4’ की बाकी कास्ट से सवाल किया था कि उन चारों में से किसी ने भी कभी बिना टिकट के ट्रेन में सफर किया है। अक्षय कुमार और चंकी पांडे ने इसका जवाब हां में दिया। अक्षय कुमार ने शो पर बताया कि वह एक ही टिकट पर करीब सात लोगों के साथ सफर किया करते थे।

अक्षय कुमार ने शो पर किस्सा साझा करते हुए कहा, “मैं यह काम अपने दोस्तों के साथ किया करता था।” वहीं जब कपिल ने पूछा कि पाजी यह तो बुरी बात होती है, आप ऐसा क्यों करते थे? इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “मेरे पास उस वक्त पैसे नहीं होते थे। हमें नेरल स्टेशन पर उतरना पड़ता था और हम साथ में करीब छह से सात लोग हुआ करते थे।”

अक्षय कुमार ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हमने प्लान बनाया हुआ था कि हम केवल एक ही टिकट लेते थे और वो टिकट मेरे पास होती थी। मैं आगे-आगे चलता था और बाकी लोग मेरे पीछे-पीछे चलते थे। जैसे ही मुझे टीसी दिखता था, मैं उनके पास जाकर भागना शुरू कर देता था। मैं आगे भागता तो टीसी मेरे पीछे-पीछे भागने लगते थे।”

अक्षय कुमार ने किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “जब तक टीसी मेरे पीछे रहता, मेरे बाकी साथी वहां से आसानी से निकल जाते थे। फिर मैं जानबूझकर अपनी स्पीड कम कर लेता था और वो लोग मुझे पकड़ लेते थे। जब पूछते कि टिकट कहां है, मैं टिकट निकालकर दिखा देता था। वो लोग पूछते थे कि भागा क्यों, मैं बोल देता था कि मेरा मन किया तो मैं भागा।” अक्षय कुमार ने इस बारे में आगे कहा कि उस वक्त मेरी मजबूरी थी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं होते थे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।