बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फिल्मी सफर की शुरुआत और पर्दे के पीछे की तमाम कहानियां हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार को बचपन में पढ़ाई को लेकर बिलकुल भी रुचि नहीं थी। अक्षय ने राज्यसभा टीवी के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह पढ़ाई से बहुत कतराते थे और उनके पिता से उन्हें इस बात के लिए खूब सुनने को भी मिला करता था। अक्षय ने बताया कि उनके पिता इस बात को समझते थे कि उनके बेटे की रुचि पढ़ाई में नहीं बल्कि खेल में है। इसलिए वह कभी भी अक्षय को रोकते नहीं थे लेकिन इतना जरूर कहा करते थे कि वह कम से कम बुनियादी चीजें तो पढ़ ही लें।

इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पिता उनसे कहा करते थे कि बेटा कम से कम इतना तो पढ़ लो कि दो दूनी चार होता है और थोड़ी बहुत अंग्रेजी आती हो। हिंदी लिखना और पढ़ना आता हो। मराठी आती हो। पढ़ाई लिखाई के अलावा अक्षय ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने मार्शल आर्ट उनके पड़ोस के एक लड़के से प्रभावित होकर सीखी थी। जहां तक उनके नाम बदलने की बात है तो अक्षय ने कहा कि नाम बदलने को लेकर किसी ने कभी भी उनसे कोई सवाल नहीं किया। यह उनका निजी फैसला था और इसके पीछे कभी भी कोई वजह नहीं थी।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म ‘पैडमैन’ में नजर आए थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर पाने में कामयाब भी रही थी। साल 2018 और 2019 में उनकी कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जल्द ही वह फिल्म 2.0 में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके बाद वह फिल्म ‘गोल्ड’, ‘मुगल’ और केसरी में भी नजर आएंगे।

अमीषा पटेल ने डाली फोटोज तो फैंस ने लिए मजे- मैडम, टी-शर्ट तो बदल लो

Ameesha Patel, Ameesha Patel pics, Ameesha Patel photos, Ameesha Patel pictures, Ameesha Patel hot pics, Ameesha Patel hot photos, Ameesha Patel sexy pics, Ameesha Patel sexy photos, Bollywood Actress Ameesha Patel, Bollywood Actress Ameesha Patel pics, Bollywood Actress Ameesha Patel photos, Being Trolled At Social Media, T-Shirt Photograghs, T-Shirt Photograghs of Ameesha, photo gallery

https://www.jansatta.com/entertainment/