विजय दिवस की आज 24वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग उन वीर जवानों को याद कर रहे हैं जिन्होंने भारत देख को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस दिन पर बॉलीवुड के दिग्गत एक्टर अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर एक शेयर पोस्ट शेयर कर अमर शहीदों को याद किया है। जिसके लिए उन्होंने ट्रोल किया जा रहा है। एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अक्षय के ट्वीट को री-शेयर करते हुए उनकी खिंचाई की है।

अक्षय कुमार का ट्वीट

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है,”दिल में कृतज्ञता और होठों पर प्रार्थना के साथ, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करते हुए। हम आपकी वजह से जीते हैं। #कारगिलविजयदिवस”

केआरके ने की खिंचाई

अक्षय के ट्वीट को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा,”भाई साहब अक्षय कुमार, कनाडा की आर्मी भी कार्गिल वार में लड़ी थी? मुझे तो आज ही पता चला। भाई ये जानकारी देने के लिए धन्यवाद।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उनकी भी खिंचाई करना शुरू कर दिया है।

मिल्स नाम के यूजर ने लिखा,”भाई वो तुमसे ज्यादा इंडियन है, इंडियन नहीं है फिर भी हाइएस्ट टैक्स पेइंग एक्टर है, आपकी तरह पाक प्रेमी नहीं है।” एसके ने लिखा,” अक्षय कुमार ने कोरोना के समय देश के लिए 25 करोड़ दिया था पर आप और आपके प्यारे खान भाइयों (शाहरुख, सलमान और आमिर खान) ने देश के लिए फूटी कौड़ी नहीं दी। बेवकूफ मत बनें समझदार रहें।”

आपको बता दें कि केआरके अकसर अक्षय कुमार की खिंचाई करते हुए ट्वीट करते रहते हैं। वह उन्हें अक्षय कुमार की बजाय कनाडा कुमार बुलाते हैं और जैसे ही अक्षय भारत को लेकर कोई बात कहते हैं या ट्वीट करते हैं, केआरके उनपर तंज कसने लगते हैं।