बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “टॉयलेट – एक प्रेम कथा” के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वह स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो “डांस प्लस-3” पर पहुंचे। हालांकि इससे पहले कि अक्षय शो के सेट पर अपना शूट शुरू करते उनके जूते में कुछ दिक्कत हो गई जिसकी वजह से उन्हें पैर में काफी तकलीफ होने लगी। डीएनए की खबर के मुताबिक अक्षय के पैर में तकलीफ होने के चलते शो की शूटिंग 15 मिनट तक स्थगित करनी पड़ी। मेकर्स चाहते थे कि अक्की कंफर्टेबल हो जाएं ताकि शूज पहन कर स्टेज पर आ सकें। लेकिन अपने इंस्टंट और अतरंगी फैसलों के लिए मशहूर अक्षय ने इस समस्या का एक अलग ही हल खोज निकाला।

अक्षय ने मेकर्स से कहा कि यदि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो तो वह स्लीपर्स पहन कर स्टेज पर जाना चाहेंगे। मेकर्स को उनका यह आइडिया पसंद आया। इसके बाद क्या था, अक्षय स्लीपर्स में ही शो के सेट पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि अक्षय की भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय और भूमि के अलावा सना खान और अनुपम खेर भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

बता दें कि अक्षय की फिल्म “टॉयलेटः एक प्रेम कथा” रिलीज से पहले ही विवादों मे आ गई है। फिल्मकार प्रतीक शर्मा ने इस मेकर्स के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया है। प्रतीक का आरोप है कि फिल्म की पंच लाइन और इसका विषय उनकी फिल्म ‘गुटरुं गुटर गूं’ से चुराया गया है। इतना ही नहीं सात जुलाई को ‘वॉयकॉम-18’ के खिलाफ भी जयपुर मेट्रोपॉलिटन अदालत में मामला दर्ज किया गया था। मालूम हो कि प्रतीक ने अपनी फिल्म ‘गुटरुं गुटर गूं’ 2015 में ही बनाकर पूरी कर ली थी और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से उनकी फिल्म को रिलीज करने का प्रमाण पत्र भी उन्हें मिल गया था। लेकिन पैसों की कमी के चलते वह अब तक ऐसा नहीं कर पा रहे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I