अक्षय कुमार एक्टिंग के प्रति अपने समर्पण के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ काम कर चुके कलाकार काम के लिए उनके लगाव की अक्सर तारीफें करते हैं। साल 2019 में जब उनकी फिल्म, ‘केसरी’ आई थी तब दर्शकों ने उन्हें एक नए अंदाज में काफी पसंद किया था। फिल्म का गाना, ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ तो बेहद ही लोकप्रिय हुआ। अक्षय कुमार ने भी जब पहली बार इस गाने को सुना था तो उन्हें गाना बहुत पसंद आया था और उन्होंने तुरंत गाने के सिंगर बी प्राक को फोन किया था।
बी प्राक किसी दोस्त के जरिए कॉन्फ्रेंस कॉल पर अक्षय कुमार से बात कर रहे थे तो उन्हें पता नहीं था कि वो किससे बात कर रहे हैं। न तो अक्षय ने और न ही उनके दोस्त ने बताया कि वो अक्षय से बात कर रहे हैं। लेकिन जब बात खत्म हुई और उन्होंने पूछा कि आप कौन तब अक्षय ने उन्हें अपना नाम बताया था जिसके बाद बी प्राक के पांव जमीन पर नहीं थे।
प्राक ने अक्षय कुमार से पहली बार बात करने का जिक्र ‘साहित्य तक’ से बातचीत में किया था। उन्होंने बताया था, ‘मैं दुबई में था और मैंने गाने को धर्मा प्रोडक्शन के म्यूजिक सुपरवाइजर अजीम दयानी को भेजा था। उन्होंने करण जौहर सर और अक्षय पाजी को गाना दिया था। फिर अजीम का फोन आया कि कोई लाइन पर है, वो आपसे बात करना चाहते हैं।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘मैंने जब फोन उठाया, कॉन्फ्रेंस में हमारी बात हो रही थी। कोई बंदा पंजाबी में बोलता है- हां बी प्राक, तुमने ‘तेरी मिट्टी’ जो गाया है, मेरा दिल जीत लिया। बहुत ही बढ़िया गाया। सारी तारीफ वगैरह हो गई, गाने को लेकर बातें भी हो गईं तब मैंने कहा, सॉरी पाजी मैंने आपको पहचानना नहीं, आप कौन बोल रहे हो?’
प्राक के इस सवाल पर अक्षय कुमार पहले तो खूब हंसे फिर उन्होंने बताया था कि वो अक्षय कुमार बोल रहे हैं। बी प्राक ने आगे कहा था, ‘मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं बस चिल्लाया ही नहीं..शुरू से इतना बड़ा फैन रहा हूं उनका। मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। मुझे ऐसा लगा यार ये तो जिंदगी में मैंने सोचा भी नहीं था।’
अक्षय कुमार जिस सहज तरीके से लोगों से बात करते हैं, उसी तरह उन्हें कभी गुस्सा भी नहीं आता। उनके साथ मिशन मंगल, नाम शबाना आदि फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया था कि उन्हें कभी गुस्सा होते नहीं देखा गया।
एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा था, ‘अक्षय कुमार के बारे में एक बड़ा रहस्य ये है कि किसी को नहीं पता चल पाया आज तक कि उन्हें गुस्सा किस बात पर आता है। वो आदमी कभी गुस्सा नहीं होता। मैंने कभी उन्हें गुस्से में नहीं देखा। मैंने उनसे पूछा भी है कि सर क्या आपको कभी गुस्सा नहीं आता? कहते हैं कि नहीं आता, सालों पहले कभी आया था लेकिन अब आता ही नहीं।’