Akshay Kumar Interview With PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की जमकर चर्चा हो रही है। पीएम मोदी का ये गैरराजनीतिक इंटरव्यू ट्रेंड भी कर रहा है। पहली बार किसी एक्टर ने देश के प्रधानमंत्री से उनकी निजी जिंदगी के पहलुओं पर बातचीत की है। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने भी अपने लाइक के कई राज खोले। अक्षय ने अपनी लाइफ के 7, 12, 5, 40 सीक्रेट को भी साझा किया।
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। फिटनेस पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने पहली बार अपना डाइट प्लान बताया। अक्षय कुमार ने कहा, ”मैं अपनी लाइफ में एक चीज फॉलो करता हूं। जिसे कहते हैं 7,15,5 इनटू (गुणा) 40. मैं सुबह 7 बजे नाश्ता करता हूं, 12 बजे खाना खा लेता हूं और 5 बजे डिनर करता हूं। इनटू 40 का अर्थ यह है कि जब भी गस्सा खाता हूं उसे 40 बार चबाना है। मैं यह शास्त्रों में पढ़ा है।”
#WATCH PM Narendra Modi speaks on Akshay Kumar & Twinkle Khanna pic.twitter.com/r0Y2fCjaK0
— ANI (@ANI) April 24, 2019
अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आप इससे सहमत हैं? जवाब में पीएम ने कहा, ”हां मैं इस रूटीन से बिल्कुल सहमत हूं। आपने सही रास्ता चुना है।” 1 घंटे 9 मिनट के इस इंटरव्यू में पीएम मोदी और अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ से जुड़ी तमाम बातों को शेयर किया। इस दौरान पीएम मोदी और अक्षय कुमार ने एक-दूसरे को चुटकुले भी सुनाए। बता दें कि प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लेने वाले अक्षय कुमार पहले बॉलीवुड अभिनेता हैं। पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा, ”मैं पहले फिल्में देखा करता था, लेकिन अब नहीं देख पाता हूं। मैंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ नहीं देखी है, लेकिन इसकी तारीफ खूब सुनी है।”