Akshay Kumar : अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर कुछ ही देर से दर्शकों के सामने आने वाला है। अक्षय इस फिल्म में भी अपने तड़कते भड़कते एक्शन सीन्स करते दिखेंगे। इस पर अक्षय कुमार कहते हैं कि ‘बंदर कितना ही बूढ़ा क्यों न हो जाए वह गुलाटी मारना नहीं भूलता औऱ न ही छोड़ता है।’ अक्षय इस फिल्म में भी स्टंट सीन्स करते दिखेंगे ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।

अक्षय कुमार ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया- ‘यार बंदर कितना भी बूढ़ा हो जाए पर गुलाटियां मारना नहीं भूलता औऱ न ही छोड़ता है। वो कलाबाजियां तो करेगा ही ना। सच कहूं तो मैं अपने स्टेंट्स को बहुत एंजॉय करता हूं। मुझे ये खुशी देते हैं कि मैंने इन्हें कंप्यूटर ग्राफ्स की मदद से नहीं किया।’

अक्षय ने कहा- ‘आज जब आप ट्रेलर देखेंगे ना तो आप देखेंगे कि जैसे मैंने अपने 20वें साल में (20 साल की उम्र में) और बाद में 30 साल की उम्र में किया होगा वही स्टंट्स देखने को मिलेंगें। मैंने उन तकनीकियों का इस्तेमाल किया है जो मैंने अपने जीवन में सीखीं। हमने इस फिल्म के लिए चॉपर स्ंटट किया है, जिसे मैंने अपनी 28 साल की उम्र में किया था। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसी स्टंट को अब 52 की उम्र में कर रहा हूं। वह भी उसी तेजी, फोकस और दिल के साथ।

अक्षय ने आगे कहा- ‘मैंने हमेशा देखा है कि ऑडियंस एक्शन सीन में इस्तेमाल होने वाले वीएफएक्स पर शिकायत करती हैं। तो रोहित और मैंने डिसाइड किया कि हम कम से कम VFX का इस्तेमाल करेंगे। 90 प्रतिशत एक्शन सीन में VFX  का इस्तेमाल नहीं है। ‘

बताते चलें अक्षय कुमार की फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा दो और बड़े स्टार्स हैं। रणवीर सिंह और अजय देवगन। रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ सिंघम और सिंघम 2 बना चुके हैं।वहीं रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी ने सिंबा बनाई थी। अब इन तीनों एक्टर्स को साथ में मिला कर रोहित शेट्टी बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं।सूर्यवंशी में सिंघम और सिंबा के साथ सूर्यवंशी नजर आएंगे।