बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के मजाकिया अंदाज के बारे में हर कोई जानता है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि अक्षय ने उनके साथ प्रैंक किया था। उन्होंने सारा अली खान के साथ भी कुछ ऐसा ही मजाक किया था, जिसका खुलासा खुद अक्षय, कपिल शर्मा के शो में कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फिर उस किस्से को सुनाया।
‘आप की अदालत’ शो में अक्षय कुमार ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वो कैसे लोगों के साथ मजाक करते हैं। अक्षय ने बताया कि एक बार उन्होंने सारा अली खान को प्रसाद के नाम पर लहसुन दिया था और एक बार उन्होंने बड़ी ही सफाई से अमिताभ बच्चन की घड़ी उनके हाथ से निकाल लिया था।
रजत शर्मा ने किस्सा सुनाया कि अमिताभ बच्चन ने बताया था कि अक्षय लोगों से हाथ मिलाते समय घड़ियां चुराने के लिए जाने जाते हैं। इस बात पर हंसते हुए अक्षय ने कहा, “हां, मैंने एक बार अमिताभ साहब की घड़ी चुरा ली थी। मुझे पता है कि बिना पता चले घड़ियां कैसे चुराई जाती हैं। मैंने ये तरकीब सीखी है। अगर मैं आपकी नब्ज छू लूं, तो मैं आपकी घड़ी चुरा सकता हूं, लेकिन मैं उसे हमेशा वापस कर देता हूं।”
यह भी पढ़ें: 1 घंटे 47 मिनट की इस थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म में मिलेगा भरपूर एक्शन, करीना कपूर के अभिनय ने जीत लिया था दिल
जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की घड़ी चुराने की कोशिश की, तो उन्होंने मजाक में कहा, “अगर मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा, तो वो मेरी जान ले लेगी!”
सारा अली खान को खिलाया था लहसुन
इसके बाद शो के होस्ट ने अक्षय से पूछा कि क्या उन्होंने सारा को प्रसाद बोलकर लहसुन खिलाया था? इस पर अक्षय ने हंसते हुए कहा, “हां, ऐसा जरूर हुआ होगा। मजाक मजाक के लिए होते हैं, नुकसान के लिए नहीं। लहसुन सेहत के लिए अच्छा होता है, इसलिए ये एक हेल्दी प्रैंक था। और इसके अलावा, उसे बाद में मेरे साथ एक सीन करना था, इसलिए अगर लहसुन की गंध उससे आती, तो ये मेरी समस्या होती!”
यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
जॉली एलएलबी 3 पर भी की बात
अक्षय कुमार स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ थिएटर में आ चुकी है और रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद छिड़ा था। वकीलों की तरफ से कहा जा रहा था कि फिल्म में न्यायपालिका और इस पेशे से जुड़े लोगों का मजाक उड़ाया गया है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, “मैं न्यायपालिका का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन फिल्म में जो दिखाया गया है वो निचली अदालतों में घटित कुछ घटनाओं पर आधारित है। ये सिर्फ एक फिल्म है।” कुछ वकीलों की आपत्तियों का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, “मैं उनसे अपील करता हूं कि इसे ज्यादा गंभीरता से न लें, ये सब मजाक में है।”